एक बच्चे की मां ने देवर से की शादी
एक बच्चे की मां ने देवर से की शादी
प्रताड़ना से त्रस्त एक बच्चे की मां ने देवर से की शादी, पति दे रहा जान से मारने की धमकी
कटोरिया पति व ससुराल वालों की प्रताड़ना से त्रस्त दो बच्चों की मां ने गोतिया के ही देवर से मंदिर में शादी कर ली. इधर पीड़िता व उसके नये पति को पूर्व पति द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इस मामले में पीड़िता ने थाना पहुंचकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी है. पीड़िता के अनुसार बड़वासिनी पंचायत के दोखड़ी गांव निवासी रवि मोदी, पिता राधे मोदी ने शादी के 2 वर्ष बाद ही उसे प्रताड़ित करते हुए घर से भगा दिया था. पीड़ित महिला ने बताया कि शादी के बाद से ही पति एवं ससुर प्रताड़ित करते थे. इस बीच उसे एक पुत्र रत्न की भी प्राप्ति हुई. सुसराल में पति व अन्य सदस्यों द्वारा हमेशा घर से भाग जाने को कहा जाता था, घर से नहीं निकलने पर जान से मार देने की धमकी भी दी जाती थी. इस प्रताड़ना से तंग आकर उसने पंद्रह दिन पहले ही दोखड़ी गांव निवासी सह रिश्ते के देवर बंटी मोदी पिता गणेश मोदी के साथ उसने मंदिर में विवाह कर ली और दोनों राजी खुशी से रहने लगे. यह बात पूर्व पति रवि मोदी को नहीं भा रहा है. अब बंटी मोदी को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. सहमी पीड़िता ने शुक्रवार को कटोरिया थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है