Loading election data...

यशोदा दुर्गा मंदिर में भव्य तरीके से होती है मां की पूजा-अर्चना

प्रखंड क्षेत्र में शारदीय नवरात्र के साथ दुर्गा पूजा आरंभ हो गयी है. प्रखंड मुख्यालय स्थित बस्ती के यशोदा दुर्गा मंदिर में भी विधिवत पूजा की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 9:46 PM

बेलहर. प्रखंड क्षेत्र में शारदीय नवरात्र के साथ दुर्गा पूजा आरंभ हो गयी है. प्रखंड मुख्यालय स्थित बस्ती के यशोदा दुर्गा मंदिर में भी विधिवत पूजा की जा रही है. मंदिर के साथ-साथ मंदिर परिसर को फूल एवं लाइट से भव्य तरीके से सजाया गया है. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ चंडी पाठ भी आरंभ हो गया है. यशोदा दुर्गा मंदिर पूजा के संचालक समाजसेवी दादा एचपी गैस ग्रामीण वितरक के प्रोपराइटर संजीव कुमार सिंह अपने देखरेख में पूजा का कार्य करते हैं. साथ में उनके पुत्र ऋषभ राज के द्वारा लगभग 50 वर्षों से यहां मां दुर्गे की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है. संजीव कुमार सिंह के पूर्वजों के द्वारा मंदिर की स्थापना के साथ दुर्गा पूजा का आरंभ कराया गया था. शुरू में ईंट मिट्टी के मंदिर में पूजा का प्रारंभ हुई थी. इसके बाद धीरे-धीरे दुर्गा मंदिर का जीर्णोद्धार कर भव्य एवं आकर्षक बनाया गया है. जहां पूजा अर्चना के लिए आसपास के कई गांव के लोग जुटते हैं. मंदिर में बलि प्रथा का भी प्रचलन है. मंदिर में पूजा के लिए पास के ही गांव गुवाचक के आचार्य हरिशंकर पांडेय है, जो कई वर्षों से यहां पूजा अर्चना वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ करते हैं. अष्टमी को यहां डलिया चढ़ाने के लिए हजारों महिलाओं की भीड़ दिन भर लगी रहती है. इस मंदिर की प्रतिमा का विसर्जन की एक अलग विशेषता है. विजयादशमी के दिन पूजा अर्चना के बाद संध्या में स्थानीय लोगों के सहयोग से कंधे पर ही प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाते है. नगर भ्रमण करने के बाद बेलहर बाजार स्थित तालाब में काफी धूमधाम के साथ विसर्जन किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version