ऑनलाइन मेडिसीन डाटा मैनेजमेंट में मुंगेर स्वास्थ्य विभाग अव्वल
गस्त माह में भी मुंगेर जिला डीवीडीएमएस मामले में पहले रैंकिंग पर रहा था
– पटना में स्वास्थ्य मंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित मुंगेर ——————— सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में दवा वितरण, भंडारण, डिमांड और डिस्ट्रीब्यूशन डाटा को ऑनलाइन करने को लेकर सितंबर माह में मुंगेर स्वास्थ्य विभाग सूबे में अव्वल आया है. जिसे लेकर बीते दिनों स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति के डिस्ट्रिक एमएनई शशिकांत प्रकाश को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि ड्रग एंड वैक्सीन डाटा मैनेजमेंट सिस्टम (डीवीडीएमएस) में मुंगेर स्वास्थ्य विभाग पूरे सूबे में सितंबर माह में प्रथम स्थान पर रहा है. जिसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया. हलांकि अगस्त माह में भी मुंगेर जिला डीवीडीएमएस मामले में पहले रैंकिंग पर रहा था. जबकि पिछले तीन माह से कर्मियों के उत्कृष्ट कार्य तथा अधिकारियों के लगातार मॉनिटरिंग के कारण मुंगेर जिला न केवल डीवीडीएम में पहले स्थान पर रहा है, बल्कि भव्या एप संचालन में भी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. सितंबर माह में भव्या एप संचालन में मुंगेर तीसरे स्थान पर रहा है. जिसे लेकर कर्मियों को स्पष्ट निर्देशित किया गया है कि भव्या एप का संचालन सुचारू रूप से करें, ताकि मुंगेर पहले स्थान पर आ सके. जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. फैजान अलाम अशरफी ने बताया कि डीवीडीएम द्वारा मुंगेर जिला सदर अस्पताल सहित सेंट्रल ड्रग हाउस तथा सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाओं का वितरण, भंडारण, डिमांड और डिस्ट्रीब्यूशन पूरी तरह ऑनलाइन किया जा रहा है. जिसे लेकर समय-समय पर सभी केंद्रों पर भौतिक रूप से कार्य की मॉनिटरिंग जिला स्वास्थ्य समिति के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है