Banka News : कुमारी गांव से हत्याकांड के आरोपित को किया गिरफ्तार
जमुई की लड़की की हत्या मामले में था आरोपित
बेलहर. थाना क्षेत्र के कुमरी गांव में छापामारी कर हत्याकांड के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कांड संख्या 358/21 के नामजद अभियुक्त सूरज कुमार तुरी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से गिरफ्तार किया है, जो काफी दिनों से फरार चल रहा था. जमुई जिला के क्षेत्र में सिमुलतला थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरंड़ा गांव से एक लड़की को प्रेम-प्रसंग में अपहरण कर घर लाकर उसकी हत्या कर देने के मामले में लड़की के पिता द्वारा पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसमें पुलिस ने दो की गिरफ्तारी पूर्व में ही कर जेल भेज चुकी है. छापामारी अभियान में थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद के साथ पुअनि गौतम कुमार एवं पुलिस जवान शामिल थे.
महिला के साथ मारपीट, दो गिरफ्तार
चांदन.
चांदन बाजार के मिस्त्री टोला में जमीन संबंधी विवाद को लेकर महिला के साथ हुई मारपीट मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बांका जेल भेज दिया. ज्ञात हो कि विवादित जमीन पर घर बनाने के मामले में कमली देवी पति स्व कैलाश मिस्त्री ने चांदन थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.इसमें संलिप्त संत शरण शर्मा व ताला कुमार उर्फ़ सिमरन शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.बाइक से गिरकर एक महिला हुई जख्मी
बांका.
सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत जितारपुर गांव के समीप सोमवार की सुबह एक महिला बाइक से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी महिला का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में डॉ. सुनील कुमार चौधरी की देखरेख में किया गया. बताया जा रहा है कि रतनपुर निवासी चकेश्वर राय की पत्नी रामा देवी अपने पुत्र के साथ महेशाडीह गांव से अपने घर बाइक से जा रहा था. इसी क्रम में महिला को चक्कर आ गया. जिससे महिला बाइक से गिरकर जख्मी हो गयी.ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार हुआ जख्मी
बांका.
भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग स्थित मोतीहाट के समीप सोमवार को ट्रक की टक्कर से एक साइकिल सवार वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी वृद्ध का सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया. मिली जानकारी के अनुसार लीलावरण गांव निवासी मो. राऊफ बाराहाट से साइकिल से अपने घर जा रहा था. इसी दौरान मोतीहाट के समीप एक ट्रक ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दिया. जिसमें वे गिरकर जख्मी हो गये.आम तोड़ने के दौरान पेड़ से गिरकर वृद्ध हुआ जख्मी
बांका.
आम तोड़ने के दौरान पेड़ से गिरकर रजौन गांव निवासी एक 72 वर्षीय वृद्ध जख्मी हो गया. जख्मी का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया. जानकारी के अनुसार रजौन गांव निवासी जगदीश शर्मा आम तोड़ने के लिए अपने घर के बगल पर पेड़ पर चढ़े हुए थे. इसी दौरान वे असंतुलित होकर पेड़ से नीचे गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. अस्पताल में उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया.अमरपुर व धोरैया से शराब के साथ चार गिरफ्तार
बांका.
अमरपुर व धोरैया में अभियान चलाकर उत्पाद विभाग ने शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया. सोमवार को सभी का अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि अभियान चलाकर अमरपुर निवासी विपिन ठाकुर, सुभाष चौधरी, खैरा निवासी रोहित कुमार एवं भगवानपुर धोरैया निवासी रविदास को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. सभी को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेजा गया.टाेटाे की टक्कर से बाइक सवार हुआ जख्मी
बांका.
सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पाेखिरया गांव के समीप साेमवार काे टाेटाे की टक्कर से बाइक सवार जख्मी हाे गया. जख्मी का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया. जानकारी के अनुसार शिवलाेक निवासी सुनील कुमार बाइक से बांका आ रहा था. इसी क्रम में पाेखिरया गांव के समीप एक टाेटाे ने सामने से बाइक में टक्कर मार दिया. जिसमें बाइक सवार गिरकर जख्मी हाे गया. स्थानीय लोगों ने जख्मी को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है