लाठी डंडे से मारकर कर हत्या, दो नामजद आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
धनकुंड थाना क्षेत्र के पचरुख्खी नहर पुल के नीचे से धनकुंड पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. शव की पहचान पचरुख्खी गांव निवासी 40 वर्षीय बबलू सिंह के रूप में की गयी है.
धोरैया(बांका).धनकुंड थाना क्षेत्र के पचरुख्खी नहर पुल के नीचे से धनकुंड पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. शव की पहचान पचरुख्खी गांव निवासी 40 वर्षीय बबलू सिंह के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि उसकी हत्या लाठी डंडे से पीट-पिटकर दी गयी. पुलिस ने शव को गांव के समीप नहर स्थित पुल के नीचे से बरामद किया. शव कीचड़ में गोता हुआ पाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह मृतक का भाई रामधनी सिंह मवेशी लेकर चराने नहर की ओर जा रहा था. इसी दौरान उसकी नजर पुल के नीचे कीचड़ में गोते हुए एक व्यक्ति पर गयी. हो-हल्ला होने के बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला. जिसकी पहचान बबलू सिंह के रूप में की गयी. वहीं बबलू सिंह का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गयी. सूचना मिलने पर धनकुंड थानाध्यक्ष मंटू कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की तहकीकात की. इसको लेकर पुलिस ने आसपास के चार लोगों को भी हिरासत में पूछताछ के लिए लिया. वहीं सूचना पर बौंसी पुलिस अनुमंडल की एसडीपीओ अर्चना कुमारी, रजौन सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की छानबीन की. वहीं सूचना पर डॉग स्क्वायड टीम, एफएसएल टीम तथा टेक्निकल सेल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. इसमें पचरुखी गांव के रुदल यादव तथा सरगुन यादव शामिल हैं. इधर घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. गांव में भी दहशत का माहौल कायम है. मृतक की पत्नी ने दर्ज करायी प्राथमिकी
इस मामले में मृतक की पत्नी अनीता देवी के बयान पर धनकुंड थाना में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें गुरुद्वार गांव निवासी सुभाष सिंह, पचरुख्खी गांव निवासी सरगुन यादव व रुदल यादव तथा सरगुन यादव के बेटा का दामाद अरविंद यादव को आरोपित बनाया गया है. कहा है कि आरोपियों ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर उसके पति की हत्या कर दी. इसमें कुछ अज्ञात लोगों को भी नामजद किया गया है. आवेदन में बताया गया है कि उसका मृतक पति पचरुख्खी गांव निवासी वरुण सिंह के आम के बगीचा का देखरेख करता था तथा वहींं रहता था. दो दिन पूर्व गुरुद्वार गांव निवासी सुभाष सिंह के साथ आम चुनने को लेकर मेरे पति से विवाद हुआ था. जिसके कारण उसने मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी थी. पचरुख्खी गांव के सरगुन यादव के बेटा का दामाद अरविंद यादव जो पचरुख्खी में ही रहता है, उससे जमीन प्लाटिंग काे लेकर मेरे पति के साथ विवाद था. 24 जून की शाम वह छह बजे आम के बगीचा से अपने पति से मिलकर घर आयी थी, लेकिन रात 10 बजे तक वह खाना खाने घर नहीं आये तो मेरी बेटी अर्चना ने फोन पर पूछा कि खाने कब आईयेगा तो उसके पति ने कहा कि हम यहां रुदल यादव, सरगुन यादव, सुभाष सिंह, अरविंद यादव एवं अन्य लोगों के साथ सरगुन यादव के बासा पर हूं तथा यही खाना खाकर सो जाऊंगा. तुम लोग खाना खाकर सो जाओ. इसके बाद सभी सो गये. 25 जून की सुबह 5 बजे उसके देवर रामधनी सिंह ने नहर में कीचड़ में पड़े हुए पति को देखकर शोर मचाया. पाया गया कि उसके पति के चेहरे एवं सिर पर कई बार लाठी एवं डंडे से बार-बार मारकर हत्या कर दिया गया है. इस संदर्भ में धनकुंड थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपी रुदल यादव तथा सरगुन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है