Loading election data...

Bihar News: बांका में सोये अवस्था में युवक की हत्या, खिड़की से गोली मारकर भागा हत्यारा

Bihar News: बांका में एक युवक की हत्या गोली मारकर कर दी गयी. सोये अवस्था में ही उसे बदमाश ने निशाना बनाया और खिड़की से गोली मारकर भाग गया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 4, 2024 12:57 PM

Bihar News: बांका में एक युवक की हत्या गोली मारकर कर दी गयी. युवक अपने घर में सोया हुआ था. किसी ने खिड़की से उसे निशाना बनाया और गोली मारकर हत्या कर दी. घटना कटोरिया थाना क्षेत्र के दामोदरा पंचायत अंतर्गत भुसड़ी गांव का है. मृत युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. दोनिहार गांव के पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगा है. पुरानी रंजिश में हत्या की बात मृतक के परिजन कर रहे हैं.

खिड़की से गोली मारकर भागा हत्यारा

कटोरिया थाना क्षेत्र के दामोदरा पंचायत अंतर्गत भुसड़ी गांव में घर में सोये अवस्था में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मंगलवार की देर रात को इस घटना को अंजाम दिया गया. खिड़की से गोली मारकर हत्यारा फरार हो गया. मृत युवक की पहचान दोनिहार गांव निवासी गुलो यादव के 24वर्षीय पुत्र रंजीत यादव के रूप में हुई है. इस वारदात को लेकर मृत युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना के संबंध में मृत युवक की मां ने दोनिहार गांव के पांच लोगों पर पुरानी रंजिश में हत्या कर देने का आरोप लगाया है.

ALSO READ: ‘गोलियों की बौछार से उड़ा देंगे…’ बिहार में NDA के दो सांसदों को मिली जान से मारने की धमकी

गोली लगने के बाद हुआ था जख्मी

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से दोनिहार गांव निवासी रंजीत यादव पिछले कई वर्षों से आरपत्थर-मालबथान मार्ग पर स्थित भुसड़ी गांव में ही घर बनाकर परिवार व बच्चों के साथ रह रहा था. मंगलवार को वह अपने कमरे में सोया था और गर्मी की वजह से खिड़की को खुला रखा था. इस दौरान देर रात्रि कमरे की खुली खिड़की से ही सोए अवस्था में उसे गोली मार दी गयी. गोली लगने से रंजीत यादव जख्मी हो गया था.

इलाज के दौरान तोड़ दिया दम

परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो आनन-फानन में जख्मी हालत में रंजीत यादव को रेफरल अस्पताल लाया गया. यहां से उसे सदर अस्पताल देवघर रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. कटोरिया थाना की पुलिस टीम सभी बिंदुओं पर जांच-पड़ताल में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version