संजीव पाठक, बौंसी. मंदार महोत्सव पर इस वर्ष मुनेश्वर कृषि उद्योग प्रदर्शनी में किसानों के लिए मशरूम हट बनाया जा रहा है, जो किसानों को आकर्षित करने के साथ उन्हें मशरूम की खेती करने के लिए प्रेरित करेगा. मालूम हो कि बिहार सरकार द्वारा मशरूम उत्पादन बढ़ाने के लिए मशरूम हाट योजना की शुरुआत की गयी है. सरकार द्वारा मशरूम हट लगाने के लिए सब्सिडी के तौर पर रुपये दिए जाते हैं. इसके लिए मशरूम खेती की ट्रेनिंग कर प्रमाण पत्र प्राप्त कर व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि मशरूम की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए मशरूम हट योजना के अंतर्गत किसानों को मशरूम के लिए एक फूस का झोपड़ी बनाना पड़ता है, जो 50 फीट लंबा और 30 फीट चौड़ा होना अनिवार्य है. इस योजना के माध्यम से किसान इन झोपड़ियों में मशरूम की खेती कर अपनी आय बढ़ा सकते हैं. इसके लिए 179000 योजना के तहत दिया जाता है. जिसमें 50 प्रतिशत अनुदान मिलता है. आवेदक को 89750 रुपये ही खर्च वहन करने पड़ते हैं. बताया गया कि कृषि प्रदर्शनी में इसे लगाने का मुख्य उद्देश्य किसानों को इसकी जानकारी देना है. इसके लिए अलग से भी उन्हें इसकी जानकारी दी जायेगी. इसके अलावा प्रदर्शनी में प्लास्टिक मंचिंग विधि से खेती करने, पाली हाउस की खेती का प्रदर्शन करने के साथ-साथ स्प्रिंकल डीप सिंचाई योजना की भी जानकारी दी जायेगी. बताया गया कि इसमें 80 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है. झपनियां गांव के किसान उदय सिंह को इसका लाभ मिल चुका है. इसके अलावा वर्टिकल्चर खेती के लिए मिनी ट्रैक्टर का भी डेमो प्रदर्शन में आकर्षण केंद्र रहेगा. इसका लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
नयागांव पंचायत के किसान को मिला है लाभ
प्रखंड उद्यान पदाधिकारी ने बताया कि नयागांव पंचायत के दुर्गापुर गांव निवासी रविंद्र मंडल की पत्नी फूल कुमारी को इस योजना का लाभ मिल चुका है. जहां व्यापक पैमाने पर मशरूम की खेती आरंभ करायी गयी है. प्रदर्शनी के जरिए जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये किसानों को इसकी जानकारी मिलेगी. इसके बाद मशरूम खेती की ओर लोग जागरूक होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है