19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहियार में मिला नवजात बच्चे का क्षत-विक्षत शव, सनसनी

बहियार में मिला नवजात बच्चे का क्षत-विक्षत शव, सनसनी

अमरपुर.नगर पंचायत के फुलवासा पोखर के समीप स्थित बहियार में शनिवार की दोपहर एक नवजात बच्चे का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. जानकारी के अनुसार, शनिवार की दोपहर कुछ बच्चे बहियार की ओर बकरी चराने गये थे. जहां खेत के बीच नवजात बच्चे का शव देख बच्चों ने गांव आकर इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही बनियाचक व महमदपुर समेत आसपास के ग्रामीणों की भीड़ घटना-स्थल पर जुट गयी. बच्चे का सिर कुचला हुआ था और शव के समीप टूटी हुई चूड़ी के टुकड़े बिखरे थे. वहीं घटना स्थल से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर एक महिला व एक पुरुष की चप्पल पड़ी थी. घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीण उस मां को कोसते नजर आ रहे थे, जिन्होंने ऐसी घटना को अंजाम दिया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी 112 नंबर पर कॉल कर दी. जानकारी मिलते ही 112 नंबर पुलिस वाहन पर मौजूद दारोगा बिरेंद्र साह घटना-स्थल पर पहुंचे. स्थिति का मुआयना कर घटना से थानाध्यक्ष को अवगत कराया. थानाध्यक्ष के निर्देश पर दिवा गश्ती में मौजूद दारोगा श्रवण कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व कार्रवाई में जुट गये. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि नवजात के शव को मिट्टी के अंदर दफन कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें