ई-केवाईसी नहीं कराने पर 31 दिसंबर के बाद राशन कार्डधारी का कटेगा नाम

31 दिसंबर तक राशन कार्ड का आधार कार्ड से सीडिंग होना है. अबतक सीडिंग मामले में बांका सूबे में चौथे नंबर पर है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 9:01 PM

बांका. 31 दिसंबर तक राशन कार्ड का आधार कार्ड से सीडिंग होना है. अबतक सीडिंग मामले में बांका सूबे में चौथे नंबर पर है. जिले में वर्तमान रिपोर्ट के अनुसार 10 लाख 91 हजार 258 राशन कार्डधारियों का ई-केवाईसी पूर्ण करते हुए इसे स्वीकृत कर दिया गया है. जबकि, एक लाख 20 हजार 165 अस्वीकृत कर दिया गया है. 55500 का आधार सीडिंग अभी पेंडिंग है. यदि 31 दिसंबर तक आधार सीडिंग नहीं होता है तो राशन कार्ड से कार्डधारियों का नाम हटा दिया जायेगा. साथ ही उन्हें खाद्यान्न लाभ से भी वंचित कर दिया जायेगा. इसीलिए सभी लाभुकों को डीलर के माध्यम से अपने कार्ड का आधार सीडिंग कराने के लिए बार-बार कहा जा रहा है. साथ ही अधिकारियों व कर्मियों को भी दिशा-निर्देश दिया जा रहा है. बताया गया कि सभी राशन कार्डधारियों को 31 दिसंबर तक अपना ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है, जिसमें राशनकार्ड, आधार कार्ड व मोबाइल नंबर डालकर ई-केवाईसी कराना है.

प्रखंडवार पेंडिंग डाटा

अमरपुर- 9579

बांका- 9128

बाराहाट- 6277

बौंसी- 11997

बेलहर- 11167

चांदन- 9533

धोरैया- 14008

कटोरिया- 20417

फुल्लीडुमर- 7016

रजौन- 17416

शंभुगंज- 3627

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version