पुलिस पर हमला करने के आरोप में नामजद अपराधी मास्केट के साथ गिरफ्तार

बालू उत्खनन के विरुद्ध सदर पुलिस ने भतकुंडी भदरार गांव में छापेमारी अभियान चलाया

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 7:19 PM

बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत करमा गांव में छापेमारी अभियान चलाकर पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. इसको लेकर सोमवार को एसडीपीओ विपिन बिहारी ने अपने कार्यालय वेश्म प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गत चार अक्टूबर को गुप्त सूचना पर अवैध बालू उत्खनन के विरुद्ध सदर पुलिस ने भतकुंडी भदरार गांव में छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें चार-पांच अवैध बालू लोड ट्रैक्टर को जब्त किया. इसी बीच दर्जनों बालू माफिया के द्वारा पुलिस बल पर ईट-पत्थर व लाठी-डंडा से हमला कर ट्रैक्टर को छुड़ाने का प्रयास किया जाने लगा. जिसमें एक पुलिस बल जख्मी हो गये और सरकारी वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि पुलिस ने मौकेे से चार अवैध बालू लोड ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेते हुए एवं एक अपराधी को भी हिरासत में लेकर थाना आया. इसके बाद बांका थाना में बालू माफिया के विरुद्ध मामला दर्ज कर अपराधी के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें देर रात करमा गांव निवासी अखिलेश सिंह को गांव स्थित बुनियादी विद्यालय के छत पर अवैध मास्केट के साथ सोये अवस्था में गिरफ्तार किया गया. सोमवार को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जबकि अपराधी के द्वारा बताया गये अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. इस अभियान में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार के अलावे एसआई संदीप कुमार, पवन कुमार, रामबाबू यादव, निर्मल झा, नईमउद्धीन, संजय कुमार चौहान, नाजनीन रफी, अमरेंद्र कुमार एवं डीआईयू के कर्मी विजय कुमार, प्रशांत कुमार व अन्य पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version