9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता सूची में 37598 नये मतदाताओ का जुटा नाम, अब हो गये 15 लाख 37 हजार 516 मतदाता

मतदाता सूची में 37598 नये मतदाताओ का जुटा नाम

बांका. आगामी विस चुनाव की तैयारी को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने तय समय सीमा के अंदर विधानसभा वार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया है. जिला निर्वाचन शाखा से मिली जानकारी के अनुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 को लेकर गत 29 अक्टूबर से 28 नवंबर 2024 तक दावा आपत्ति प्राप्त किया गया था. जिसके बाद 7 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. इस पुनरीक्षण अवधि में जिले के सभी विस में 15250 पुरुष एवं 29213 महिला नये मतदाताओ का नाम जोड़ा गया है. पूर्व में यहां के पांचों विधानसभाओ में पुरुष मतदता की संख्या 7 लाख 93 हजार 434 थी. जो अब बढ़कर 8 लाख 3 हजार 751 हो गई है. वहीं 7 लाख 6 हजार 480 महिला मतदाता की जगह अब बढ़कर 7 लाख 33 हजार 761 हो गई है. इस प्रकार मतदाता सूची में इस बार कुल 37 हजार 598 नये मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है. पांचों विधान सभा में सबसे अधिक मतदाता बेलहर व दूसरे स्थान पर धौरेया विधानसभा है. लिंगानुपात में हुई सुधार जिला निर्वाचन शाखा से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में बांका जिले का लिंगानुपात 890 था. जो इस बार बढ़कर 913 हो गयी है. लिंगानुपात में सबसे अधिक बढ़ोतरी अमरपुर विधान सभा में हुई है. यहां पहले लिंगानुपात 872 था. जो बढ़कर 902 हो गयी है. जबकि सबसे अधिक लिंगानुपात के मामले में कटोरिया व बेलहर विधानसभा आगे है. यहां 1 हजार पुरूषों में 920 महिलाएं हैं. विधानसभा वार मतदाता की स्थिति- विधानसभा पुरूष महिला थर्ड जेंडर कुल अमरपुर 165680 149402 02 315084 धौरेया 169244 153968 01 323213 बांका 144987 132481 00 277468 कटोरिया 147478 135622 01 283101 बेलहर 176362 162288 00 338650 कुल- 803751 733761 04 1537516 कहते हैं डीएम अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन कर दी गयी है. जिले में पहले कुल 14 लाख 99 हजार 918 मतदाता थे. जो अब बढ़कर 15 लाख 37 हजार 516 हो गया है. इस प्रकार जिले में 37 हजार 598 नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है. सबसे अधिक नये मतदाताओं का नाम बेलहर विधानसभा में जोड़ा गया है. अंशुल कुमार, डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, बांका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें