Loading election data...

Sports Infrastructure Development In Bihar: बिहार के खिलाड़ी अब राष्ट्रीय स्तर पर चमकेंगे: हर पंचायत में बनेगा खेल मैदान

Sports Infrastructure Development In Bihar: बिहार सरकार ने राज्य में खेल को बढ़ावा देने के लिए हर पंचायत में खेल मैदान निर्माण की तैयारी शुरू की है. खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने इसकी पुष्टि की और सरकारी जमीन पर निर्माण का वादा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 12:05 AM

Sports Infrastructure Development In Bihar: बिहार में भी राष्ट्रीय लेवल के खिलाड़ी तैयार होंगे, इसके लिए खिलाड़ियों को मूलभूत सुविधा देने की तैयारी बिहार सरकार कर रही है. इसके लिए सूबे के प्रत्येक जिले, प्रत्येक प्रखंड और प्रत्येक पंचायत में इसके लिए जमीनी स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसी कड़ी में सबसे पहले प्रखंड मुख्यालय स्तर पर खेल मैदान निर्माण की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. उक्त बातें मंगलवार को सूर्य नारायण सिंह इंटर स्तरीय विद्यालय मोहनपुर पहुंचे खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कही. इसके पूर्व विद्यालय पहुंचे खेल मंत्री का विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्कॉट ताली बजाकर भव्य स्वागत किया. इसके बाद मंत्री ने अपने साथ चल रहे स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया. ज्ञात हो कि विद्यालय परिसर में प्रखंड स्तरीय खेल मैदान निर्माण की प्रारंभिक तैयारी की जा रही है. माना जा रहा है कि मंत्री का दौरा इसी कड़ी में शामिल है.

Sports Infrastructure Development In Bihar: पंचायत करेगी खेल मैदान का निर्माण

स्थानीय संवाददाताओं से मुखातिब मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार खेल के मामले में खिलाड़ियों को मजबूती प्रदान करने और उन्हें हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है. इसके लिए हर पंचायत में खेल मैदान का निर्माण किया जायेगा. उन्होंने इसके लिए पहले सरकारी जमीन को चिन्हित करने की बात कही. अगर सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं हुई तो वहां पर जमीन को अधिग्रहण कर मैदान के निर्माण की बात कही. कार्यक्रम के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कुमार गुप्ता, विद्यालय प्रधान अनिमेष चंद्र झा, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुभाष साह, राघवेंद्र झा, भारतीय जनता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अविनाश सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, उदय शर्मा, शंकर चौधरी, शुभम कुमार साह सहित विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version