मानव सेवा का बोध से ही निखरेगा समाज का स्वरुप: जेल अधीक्षक

मानव सेवा का बोध से ही निखरेगा समाज का स्वरुप: जेल अधीक्षक

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 9:26 PM

– मंडल कारा बांका में मनाया गया बिहार कारा दिवस – विभिन्न खेल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन फोटो- खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते जेल उपाधीक्षक व अन्यप्रतिनिधि, बांका

मंडल कारा बांका में गुरुवार को बिहार कारा दिवस मनाया गया. इस दौरान सांस्कृतिक एवं विविध प्रकार के खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जेल अधीक्षक आशीष रंजन ने मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बंदियों को जागरुकता का संदेश दिया. कहा कि मानव सेवा का बोध से ही समाज में निखार आयेगा. इसीलिए सदा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें. वहीं इस दौरान महिला बंदियों के बीच म्यूजिकल चेयर, लेमन स्पून रेस और पुरुष बंदियों के बीच रस्साखींच, कबड्डी एवं वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके बाद जेल प्रांगण के मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी वृहत रुप से आयोजन किया गया, जिसमें कारा बंदियों ने विभिन्न प्रकार के नृत्य व गायन में भाग लिया. इस दौरान भक्ति व देश भक्ति का गायन किया गया. कार्यक्रम के उपरांत विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल प्रतिभागी को जेल प्रशासन की ओर से पुरस्कृत किया गया. जेल में अनुशासन व विभिन्न सकारात्मक गतिविधियों में हिस्सा लेने वाले सोनम सिंह को बेस्ट अवार्ड दिया गया. इस मौके पर जेल उपाधीक्षक भोला प्रसाद शर्मा, सहायक जेल अधीक्षक रामनंदन पंडित, बटेश्वर प्रसाद यादव, प्रोग्रामर निगम कुमार सिंह सहित अन्य कारा कर्मी प्रमुख रुप से मौजूद थे.

प्रतियोगिता में प्रथम आये प्रतिभागी

म्यूजिकल चेयर- चांदनी देवी स्पून लेमन रेस – गुंजन देवी वाॅलीबाॅल- ए टीम रुपेश कबड्डी- ए टीम बबलू मंडलरस्साखींच- गोल्डन यादव बेस्ट अवार्ड- सोनम सिंह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version