बांका में मोटरसाईकिल चोर गिरोह का मास्टरमाइंड मो. नवाज गिरफ्तार
बांका शहरी क्षेत्र में मोटरसाईकिल चोरी की घटना बढ़ गयी थी.
– अपराधी के पास से चोरी की चार मोटरसाईकिल, देसी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस भी बरामद – गिरोह का सदस्य सह बड़ी ढाका निवासी अनिल पासवान उर्फ अन्नी फरार बांकाः सदर थाना क्षेत्र में मोटरसाईकिल चोरी की घटना को अंजाम देने वाला एक गिरोह का उद्भेदन बांका पुलिस ने कर लिया है. गिरोह का मास्टरमाइंड सह सदर थाना क्षेत्र के बड़ी ढाका गांव निवासी मो. नवाज पिता महफुज हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया है. नवाज के पास से एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस व चोरी की चार मोटरसाईकिल बरामद किये गये हैं. एसडीपीओ विपिन बिहारी ने सोमवार को अपने कार्यालय परिसर में संवादाता सम्मेलन आयोजित कर गिरोह के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी. बताया कि बांका शहरी क्षेत्र में मोटरसाईकिल चोरी की घटना बढ़ गयी थी. पुलिस इस वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह की तलाश में थी ताकि इसपर अंकुश लगाया जा सके. सूचना भी संकलन की जा रही थी. इस क्रम में सूचना मिली कि बड़ी ढाका निवासी मो. नवाज अपने साथियों के साथ इस घटना को अंजाम दे रहा है. इसके बाद इसकी गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरु की गयी. इसी दौरान 19 जनवरी को संध्या करीब चार बजे बांका-ढाकामोड़ मुख्यमार्ग के चांदन पुल पर वाहन तलाशी अभियान चलाया गया. मोटरसाईकिल की तलाशी लेने के सिलसिले में बड़ी ढाका गांव निवासी मो. नवाज व उसके साथ बैठे अनिल पासवान उर्फ अन्नी की बाइक जांच की गयी. यह बाइक चोरी की निकली. जांच के क्रम में नवाज के पास से एक देसी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया. जबकि, उसके साथ बैठे गिरोह का सदस्य सह बड़ी ढाका निवासी अनिल पासवान उर्फ अन्नी पिता गणेश पासवान मौका पाकर फरार हो गया. इधर मो. नवाज के निशानदेही पर उसके घर व एक साथी के घर से तीन अन्य चारी की मोटरसाईकिल को बरामद गिया गया.
गिरोह के अन्य सदस्यों की है तलाश
एसडीपीओ ने बताया कि इस गिरोह में कई सदस्य हैं, जिसकी तलाश की जा रही है. मो. नवाज का अपराधिक इतिहास रहा है. इसपर चोरी के अन्य मामले पूर्व में दर्ज किये गये हैं. पूछताछ के बाद इसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इसकी गिरफ्तारी में एसडीपीओ के साथ सदर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, एसआई ब्रजेश कुमार, पवन कुमार, सुनील कुमार, आशीष कुमार, अमन कुमार, सत्यजीत कुमार, सिपाही ब्रह्मदेव पंझा व दिगंबर कुमार ने प्रमुख भूमिका निभायी.
फरार अभियुक्त की गिरफ्तार
बांका सदर थाना की पुलिस टीम ने बीते दिन छापेमारी के क्रम में अपराधिक मामले में फरार चल रहे मो. यासीन व उष्मान अंसारी को गिरफ्तार किया गया. जबकि, कुर्की जब्ती का वारंटी सह सदर थाना के कोकरीतरी निवासी जमुना यादव को गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है