पंचायत समिति सदस्य के पति को हाथों-हाथ नक्सलियों ने भेजी चिट्ठी

अनुसूचित जनजाति महिला से अन्याय करने का लगाया गया है आरोप,पीड़िता महिला के सामने सशरीर उपस्थित होकर दें मौखिक बयान

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 9:55 PM

-अनुसूचित जनजाति महिला से अन्याय करने का लगाया गया है आरोप,पीड़िता महिला के सामने सशरीर उपस्थित होकर दें मौखिक बयान कटोरिया.नक्सल प्रभावित सुईया थाना क्षेत्र की धनुवसार पंचायत अंतर्गत टोनापाथर गांव स्थित पंचायत समिति सदस्य स्वीटी सिंह के पति सह कंस्ट्रक्टर पिंटू सिंह उर्फ संजीव कुमार सिंह को नक्सलियों द्वारा हाथों-हाथ चिट्ठी भेजी गयी है. शनिवार की रात्रि करीब दस बजे ब्लू रंग की आपाची बाइक पर सवार दो अज्ञात युवकों ने पहले पिंटू सिंह का नाम लेकर आवाज लगायी. फिर बाहर निकले उनके भाई दीपक सिंह को पत्र से भरा लिफाफा पकड़ा कर कहा कि यह चिट्ठी उपर से आया है. इस मामले में पिंटू सिंह ने सुईया थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी है. घटना को लेकर परिवार के सभी सदस्य सहमे हुए हैं. इधर इस घटना की सूचना पर बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने रविवार को टोनापाथर गांव पहुंच कर पंसस के पति पिंटू सिंह से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली. साथ ही उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिये. इस मौके पर सुईया थानाध्यक्ष विशाल कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मो शहजाद दल-बल के साथ मौजूद थे. विदित हो कि भारत की कम्युनिष्ट पार्टी (माओवादी) के लैटर पैड के उपर में दोनों तरफ लाल-सलाम लिखा हुआ है. साथ ही बांका, जमुई, मुंगेर, लखीसराय, भागलपुर सबजोनल कमिटी (बिहार) भी अंकित है. पत्र जारी करने वाले में भाकपा माओवादी बिहार-झारखंड के पार्टी प्रवक्ता अरविंद दा का नाम है. ठीक इसके बगल में ‘पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद व ग्रामीण जनता है तैयार’ भी लाल कलम से ही लिखा हुआ है. सबजोनल कमेटी के लैटर पैड के पत्रांक 131 व दिनांग 20 मई 2024 के पत्र के माध्यम से पिंटू सिंह को सूचित किया गया है कि संगठन में आपकी शिकायत आयी है. जिसमें एक अनुसूचित जनजाति महिला के साथ अन्याय करने का आरोप है. संगठन में आकर महिला के सामने सशरीर उपस्थित होकर अपना मौखिक बयान देने को कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर घटना को सत्य मानते हुए कार्रवाई करने की बात कही गयी है. इसके लिए पिंटू सिंह को ही जिम्मेवार रहने व इल्जाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. -कहते हैं एसडीपीओ पंचायत समिति सदस्य के पति को भेजा गया पत्र सच में नक्सली संगठन का है या किसी असामाजिक तत्वों की करतूत है, इसको लेकर गंभीरतापूर्वक जांच-पड़ताल चल रही है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है. जांच-रिपोर्ट के अनुरूप ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. राजकिशोर कुमार, एसडीपीओ, बेलहर पुलिस अनुमंडल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version