21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संगठन में आकर दें बयान…वरना परिणाम भुगतने को रहें तैयार, पंचायत समिति सदस्य के पति को नक्सलियों ने दी धमकी

बांका के धनुवसार पंचायत की समिति सदस्य के पति के नाम नक्सलियों ने एक धमकी भरा पत्र भेजा. जिसमें उन्हें नक्सलियों के सामने पेश होकर मौखिक बयान देने को कहा है अन्यथा इल्जाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.

Banka News: बांका जिला के नक्सल प्रभावित सुईया थाना क्षेत्र के धनुवसार पंचायत अंतर्गत टोनापाथर गांव स्थित पंचायत समिति सदस्य स्वीटी सिंह के पति सह कंस्ट्रक्टर पिंटू सिंह उर्फ संजीव कुमार सिंह को नक्सलियों द्वारा हाथों-हाथ चिट्ठी भेजी गयी है. शनिवार की रात करीब दस बजे नीले रंग की अपाची बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक पिंटू सिंह के घर पहुंचे. उनमें से एक ने पिंटू सिंह का नाम लेकर आवाज लगायी. फिर बाहर निकले उनके भाई दीपक सिंह को लिफाफा पकड़ा कर कहा कि यह चिट्ठी उपर से आया है. इस मामले में पिंटू सिंह ने सुईया थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी है.

एसडीपीओ ने पुलिस पदाधिकारियों को दिया निर्देश

घटना को लेकर परिवार के सभी सदस्य डरे हुए हैं. इधर, घटना की सूचना मिलने पर रविवार को बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ राजकिशोर कुमार टोनपाथर गांव पहुंचे और पंसस के पति पिंटू सिंह से घटना की विस्तृत जानकारी ली. उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को कई निर्देश भी दिये गये. इस मौके पर सुईया थानाध्यक्ष विशाल कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मोहम्मद शहजाद दल-बल के साथ मौजूद थे.

पत्र में क्या लिखा था

बता दें कि जो चिट्ठी भेजी गई है वो भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के लेटर पैड पर है. जिस पर दोनों तरफ लाल-सलाम लिखा हुआ है. इसके अलावा बांका, जमुई, मुंगेर, लखीसराय, भागलपुर सबजोनल कमेटी (बिहार) का भी जिक्र है. पत्र जारी करने वाले शख्स का नाम सीपीआई माओवादी बिहार-झारखंड पार्टी प्रवक्ता अरविंद दा है. इसके ठीक बगल में लाल पेन से ‘पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद और ग्रामीण जनता तैयार है’ भी लिखा हुआ है.

Whatsapp Image 2024 05 26 At 4.27.01 Pm 1
पंचायत समिति सदस्य के पति को मिला पत्र

पत्र में क्या कहा गया

सबजोनल कमेटी के लेटर पैड क्रमांक 131 एवं दिनांक 20 मई 2024 के माध्यम से पिंटू सिंह को सूचित किया गया है कि संगठन में आपकी शिकायत आयी है. जिसमें एक अनुसूचित जनजाति महिला के साथ अन्याय करने का आरोप है. संगठन में आकर महिला के सामने सशरीर उपस्थित होकर अपना मौखिक बयान देने को कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर घटना को सत्य मानते हुए कार्रवाई करने की बात कही गयी है. इसके लिए पिंटू सिंह को ही जिम्मेवार रहने व इल्जाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.

क्या कहते हैं एसडीपीओ

पंचायत समिति सदस्य के पति को भेजा गया पत्र सच में नक्सली संगठन का है या किसी असामाजिक तत्वों की करतूत है, इसको लेकर गंभीरतापूर्वक जांच-पड़ताल चल रही है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है. जांच-रिपोर्ट के अनुरूप ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.

राजकिशोर कुमार, एसडीपीओ, बेलहर पुलिस अनुमंडल

Also Read: भोजपुरी स्टार पवन सिंह के सपोर्ट में आए खेसारी लाल यादव, कहा- वो शेर हैं, अकेला सबके लिए काफी है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें