विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए का लक्ष्य है 225 सीट: सुमित सिंह
आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में 225 सीट का लक्ष्य एनडीए ने रखा है.
कटोरिया में विज्ञान व प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री का हुआ जोरदार स्वागत
कटोरिया. आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में 225 सीट का लक्ष्य एनडीए ने रखा है. एनडीए के सभी नेता एकजुटता व मजबूती के साथ आगामी विधानसभा चुनाव विकास पुरूष नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़कर पूर्ण बहुमत के साथ बिहार में फिर से सरकार बनाएगी. उक्त बातें बिहार सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कटोरिया स्थित वन विभाग के गेस्ट हाउस परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही. उन्होंने एनडीए कार्यकर्ताओं से आपसी मतभेद को भूलाकर एक परिवार की तरह चट्टानी एकजुटता बरकरार रखते हुए मिशन 2025 को फतह करने को लेकर उर्जान्वित किया. कटोरिया विधायक डा निक्की हैंब्रम ने मंत्री का ध्यान कटोरिया क्षेत्र की बेकार पड़ी राज्य सरकार की जमीन पर विज्ञान व प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की किसी बड़ी योजना लाने को लेकर आकृष्ट भी कराया. वहीं कटोरिया नगर पंचायत की चेयरमैन सपना शिवानी ने कटोरिया में विज्ञान व तकनीकी शिक्षा से संबंधित बड़े स्कूल खोलने की मांग रखी. स्थानीय वार्ड पार्षदों ने मंत्री के समक्ष डिग्री कॉलेज की स्थापना, लंबी दूरी की ट्रेन एवं अगरतल्ला एक्सप्रेस का ठहराव आदि की मांग भी रखी. कटोरिया नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों ने सामूहिक रूप से भव्य व बड़ा माला पहनाकर मंत्री सुमित कुमार सिंह, विधायक डा निक्की हैंब्रम, चेयरमैन सपना शिवानी व उपचेयरमैन शकीला खातून का संयुक्त रूप से स्वागत किया. उपस्थित जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों व समर्थकों ने बारी-बारी से मंत्री व विधायक को बुके भेंट कर स्वागत किया.इस मौके पर भाजपा नेता किमी आनंद, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष विकास सिंह, पूर्व जिला पार्षद विक्रम प्रताप सिंह, ठाकुर राजकुमार सिंह, सिंधु प्रताप सिंह, अभिमन्यु सिंह, सर्वेश्वर झा, उत्तम पांडेय, कुमोद सिंह, निलेश सिंह, कुंदन सिंह, संतोष केशरी, मुखिया संतोष सिंह, दिनेश सिंह झारखंडी, वार्ड सदस्य बासुदेव पंडित, इंद्रेश्वर मंडल, उदय गुप्ता, मासूक अंसारी, रामकुमार त्रिमूर्ति, सदानंद कुमार, नरेश राउत, शिवशंकर दास के अलावा धर्मेंद्र तिवारी, उमेश मंडल, मंटू सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष ज्योतिष मंडल, राहुल दर्शन, संतोष सुमन, मुनिनाथ तिवारी, अतुलेश उर्फ मुन्ना भगत, मिथिलेश सिंह आदि मौजूद थे. वापसी के क्रम में मंत्री सुमित कुमार सिंह का काफिला जमुआ मोड़ स्थित पूर्व जिला पार्षद विक्रम प्रताप सिंह के आवास पर भी रूका. जहां उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है