एनडीआरएफ टीम ने विभिन्न आपदाओं से बचाव के लिए स्कूली बच्चों को दी जानकारी

एनडीआरएफ टीम ने विभिन्न आपदाओं से बचाव के लिए स्कूली बच्चों को दी जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 8:52 PM
an image

बांका. जिलाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर जिले के 11 विद्यालयों में विभिन्न आपदाओं से बचाव के लिए एनडीआरएफ जवानों द्वारा परिचय अभ्यास कार्यक्रम आयोजित कराया जायेगा. इसके लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित की गयी है. इसी कड़ी में गुरुवार को अमरपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सीएमएस उच्च विद्यालय शाहपुर में एनडीआरएफ टीम व प्रशिक्षित आपदा मित्र द्वारा प्रशिक्षण सह मॉक अभ्यास किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों को विभिन्न आपदाओं से बचने की विस्तृत जानकारी दी गयी. मालूम हो कि कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल नई दिल्ली द्वारा तैयार योजना के अनुसार 9वीं बटालियन राज्य आपदा मोचन बल बिहटा पटना से जिले में एनडीआरएफ जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जो निर्धारित तिथि के अनुसार संबंधित विद्यालय में प्रशिक्षण सह मॉक ड्रील कर बच्चों को विभिन्न आपदाओं से बचाव की जानकारी देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version