पड़ोसी पर लगाया जबरन धान की फसल काटने का आरोप
नामजद एवं 8-10 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया है.
प्रतिनिधि बाराहाट. थाना क्षेत्र के ओरिया गांव में एक महिला ने अपने पड़ोसी पर जबरन खेत में लगी धान की फसल को काटने एवं विरोध करने पर मारपीट किए जाने को लेकर लिखित शिकायत की है. पीड़िता गीता देवी ने अपने ही गांव के मुन्ना मंडल, कोमल देवी, सावित्री देवी, रूपेश मंडल, विनीता कुमारी सहित सभी नामजद एवं 8-10 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि उसकी बेटी राम प्यारी जब खेत में लगी धान की फसल को काट रही थी तो सभी लोगों ने उसके साथ बेरहमी के साथ मारपीट की और गाली-गलौज किया. पीड़िता का आरोप है कि उनके घर में कोई पुरुष नहीं है. इसलिए आरोपी जन हमेशा उनके साथ अभद्र व्यवहार करते रहते हैं. थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि फसल काटने के विवाद को लेकर हुए मारपीट के मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है