रजौन. प्रखंड क्षेत्र के उपरामा गांव में बच्चों-बच्चों के बीच हुए विवाद में एक महिला को पीटकर हाथ तोड़ दिया . जख्मी शंकर मंडल की पत्नी पार्वती देवी का प्राथमिक उपचार सीएचसी में किया गया. बाद में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया. मामले को लेकर जख्मी महिला ने बताया कि गांव में उनके नाती तथा पड़ोसी के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसको लेकर पड़ोसी पन्नालाल मंडल व उनकी पत्नी पिंटू देवी ने उनके नाती को पीट दिया. सूचना मिलने पर जब वह अपने नाती का बीच बचाव करने गयी तो आरोपितों ने महिला को पीटकर हाथ तोड़ दिया. मामले को लेकर जख्मी महिला ने थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस ने बताया कि आवेदन पर जांच की जा रही है. खाना बनाने के दौरान गर्म तेल गिरने से महिला जख्मी अमरपुर. थाना क्षेत्र के छतहारा गांव में रसोई घर में खाना बनाने के दौरान गर्म तेल गिरने से एक महिला जख्मी हो गयी. जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह छतहारा गांव निवासी गुड्डु झा की पत्नी सुनीता देवी अपने घर की रसोई के अंदर कड़ाही में पुड़ी तल रही थी. तभी गर्म तेल भरी कड़ाही महिला के हाथ पर गिर गयी. परिजनों ने आनन-फानन में जख्मी महिला को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया. जहां डॉ अपुर्व अमन सिंह के द्वारा जख्मी महिला का प्राथमिक उपचार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है