शंभुगंज. शंभुगंज बीआरसी में डीपीओ प्रधानमंत्री पोषण योजना बांका के राजकुमार राजू द्वारा शंभुगंज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रूप में अतिरिक्त प्रभार लेकर पदभार ग्रहण किया गया. डीपीओ को बुके देकर शिक्षक व बीआरसी कर्मी के द्वारा स्वागत किया गया. वहीं नये प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, मध्याह्न भोजन एवं शिक्षा से संबंधित विभिन्न कार्यों को बेहतर ढंग से किया जायेगा. इस मौके पर मध्य विद्यालय शंभुगंज के प्रधानाध्यापक सह डीडीओ रघुनंदन सिंह, प्रो. मध्य विद्यालय कमरडीह के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार, बिहार राज्य पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल) इकाई शंभुगंज के प्रखंड सचिव बालेश्वर कुमार, गोपी कांत मिश्र, बीआरसी कर्मी ललन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है