नये आपराधिक कानून लागू, लोगों को दी गयी जानकारी
नये आपराधिक कानून लागू, लोगों को दी गयी जानकारी
बौंसी. मंदार तराई स्थित आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज में सोमवार को देश में बने नये कानून की विस्तृत जानकारी दी गयी. आयोजित कार्यक्रम में एसडीपीओ कुमारी अर्चना के द्वारा बताया गया कि देश में अंग्रेजों के जमाने से चल रहे कानून की जगह तीन नये कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1 जुलाई से लागू हो गये है. इस मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, अंचलाधिकारी कुमार रवि, बौंसी थाना के एसआई अनिरुद्ध कुमार, ज्योति कुमारी, बृजेश कुमार सिंह, कमलेश कुमार साहनी के साथ-साथ अद्वैत मिशन हाई स्कूल की छात्राएं, वार्ड प्रतिनिधि सहित कई गणमान्य मौजूद थे. बेलहर प्रतिनिधि के अनुसार थाना परिसर में नये आपराधिक कानून को लेकर थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, बीडीओ राजीव रंजन एवं सीओ शशिकांत शुक्ला के नेतृत्व में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व पुलिस पदाधिकारी के साथ एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में नये कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. इस संबंध में सभी जनप्रतिनिधि को नये कानून का प्रचार प्रसार एवं इसके बारे में आम लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए कहा गया.
मौके पर मुखिया रामानंद पंडित, प्रमुख प्रतिनिधि सियाराम यादव, जदयू जिला उपाध्यक्ष बबलू सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव, मुखिया अभिषेक कुमार, बलराम यादव, निरंजन यादव, शीतल पंडित, मुखिया प्रतिनिधि विष्णुदेव यादव, पप्पू यादव, शैलेंद्र कुमार मंटू, प्रमोद यादव, सरपंच सीताराम शर्मा, जय नाथ पंडित, नूतन देवी, दिलीप गुप्ता, पंकज कुमार, सरपंच प्रतिनिधि प्रभाकर ठाकुर आदि उपस्थित थे. पंजवारा प्रतिनिधि के अनुसार नये आपराधिक कानून को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलायी जा रही है. इसको लेकर पंजवारा पुलिस ने क्षेत्र के चौक-चौराहा, विद्यालयों एवं सार्वजनिक जगहों पर नुक्कड़ सभा आयोजित कर लोगों को देश में लागू हुए नये आपराधिक कानून के बारे में जानकारी दी. पंजवारा थानाध्यक्ष मनीष कुमार की अगुवाई में कई जगहों पर लोगों को इकट्ठा कर उन्हें नये आपराधिक कानून से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गयी. इस मौके पर मुखिया निखिल बहादुर सिंह, राजमोहन ठाकुर एवं थाना के एसआई सुनील तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे. फुल्लीडुमर प्रतिनिधि के अनुसार खेसर एवं फुल्लीडुमर थाना परिसर में सोमवार को नये आपराधिक कानून को लेकर कार्यशाला आयोजित किया गया. इस दौरान उपस्थित गणमान्य लोगों, छात्र-छात्राओं को थानाध्यक्ष के द्वारा विशेष जानकारी दी गयी. मौके पर खेसर थानाध्यक्ष बलबीर विलक्षण, पुअनि संजय कुमार सिंह, गोपाल प्रसाद सिंह, सरपंच प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि सुदर्शन शाह, वार्ड सदस्य सनी भगत, पूर्व वार्ड सदस्य राजेश कुमार सिंह, रामदेव शर्मा, परमानंद मंडल, उप मुखिया ललन यादव सहित अन्य मौजूद थे, जबकि फुलीडुमर थाना में थानाध्यक्ष बबलू कुमार, अपर थानाध्यक्ष राजीव रंजन, एस आई सतीश कुमार, एस आई मनीष कुमार सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य कमलाकांत यादव, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष चंदन कुमार, पूर्व प्रमुख बिंदेश्वरी यादव, सरपंच लड्डू सोरेन, बमबम साह, मुखिया साइमन मरांडी आदि मौजूद थे. धोरैया प्रतिनिधि के अनुसार धोरैया व धनकुंड थाना परिसर में कार्यशाला आयोजित कर नये आपराधिक कानून की लोगों को जानकारी दी गयी. इसको लेकर सोमवार को धोरैया व धनकुंड थाना परिसर में धोरैया थानाध्यक्ष अशोक कुमार व धनकुंड थानाध्यक्ष मंटू कुमार के नेतृत्व में कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर धोरैया थाना में आयोजित कार्यशाला में बीडीओ राजेश कुमार, प्रमुख रंजू देवी, जिप सदस्य बलजीत सिंह बिट्टू, परवेज अख्तर, रंजू शर्मा, मो. अनवर, मो. अब्दुल्ला, रामजी पासवान, गिरीश पासवान, मो. इकबाल, अमरेंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहे. बाराहाट प्रतिनिधि के अनुसार 1 जुलाई से देश में नये आपराधिक कानून लागू किया गया है. इसके लिए क्षेत्र की जनता में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से थाना स्तर पर जागरूकता अभियान के तहत बैठक बुलाई गयी. इस दौरान प्रबुद्धजनों को नये कानून की जानकारी दी गयी. मौके पर बौंसी सर्कल के इंस्पेक्टर राजरतन सिंह, बीडीओ राकेश कुमार, सीओ विकास कुमार, थानाध्यक्ष दीपक पासवान सहित जदयू के प्रखंड अध्यक्ष निखिल बहादुर सिंह, राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह, रामानंद चौधरी, शंकर चौधरी, राजीव लोचन मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, सुनील चौधरी, कार्तिक साह, मोहम्मद रिंकू सहित कई लोग मौजूद थे. रजौन प्रतिनिधि के अनुसार नये कानून के तहत बदली गयी धाराओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से रजौन थाना व सहायक थाना नवादा बाजार में जनता दरबार लगाया गया. दोनो जगहों पर जनप्रतिनिधियों व आम नागरिकों को विभिन्न धाराओं में हुए बदलाव के साथ नई धाराओं में सजा का प्रावधान आदि की जानकारी दी गयी. रजौन थाना में सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार व थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार तथा सहायक थाना नवादा बाजार में थानाध्यक्ष पंकज किशोर के नेतृत्व में नये कानून के तहत किये गये महत्वपूर्ण बदलावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. शंभुगंज प्रतिनिधि के अनुसार थाना परिसर में सोमवार से प्रभावी हुए नये आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता की जागरूकता को लेकर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में क्षेत्र के सभी पंचायत प्रतिनिधियो, बुद्धिजीवी, व्यवसायी और आम लोग शामिल हुए. इस मौके पर सरपंच विंदू माधव ठाकुर, पूर्व सरपंच बेचन शर्मा, पंसंस अनिल मंडल, निलेश झा, बदुद आलम, ग़ालिब रजा, रौशन सिंह राठौड़, जयप्रकाश साह, अभिनंदन चौधरी, मो इरफान, राधे पासवान, रणबीर यादव, पिंटू शर्मा, पंकज कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, अनि अमित कुमार, गुलशन कुमार, आशीष कुमार, महिला हेल्फ डेस्क प्रभारी अनि पम्मी गुप्ता, पंकज राय, सअनि कमलेश कुमार, चंदन कुमार सहित सभी पुलिस पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि व बुद्धिजीवी व आमजन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है