ई-ग्राम कचहरी की नयी व्यवस्था जिले में होगी लागू, पोर्टल पर अपडेट रहेगी शिकायत

न्यायिक क्षेत्र के अधीन विभिन्न कोर्ट को ऑनलाइन व्यवस्था से जोड़ दिया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 7:21 PM

जिले से मास्टर ट्रेनर को राज्य मुख्यालय में किया जायेगा प्रशिक्षित बांका

अब आप ग्राम कचहरी से जुड़े वाद यानी मुकदमे का अपडेट पर घर बैठे भी देख सकते हैं. जी हां, जल्द ही बांका के सभी ग्राम कचहरियों में ई-ग्राम कचहरी व्यवस्था लागू की जा रही है. दरअसल, न्यायिक क्षेत्र के अधीन विभिन्न कोर्ट को ऑनलाइन व्यवस्था से जोड़ दिया गया है. इसी के तर्ज पर अब ग्राम कचहरी को भी ऑनलाइन सिस्टम के अधीन किया जा रहा है. विभागीय जानकारी के मुताबिक, ग्राम कचहरियों में दायर दीवानी व फौजदारी मामलों के आधुनिकरण के लिए ई-ग्राम कचहरी लागू किया जा रहा है. यह एक तरह से ऑनलाइन पोर्टल सिस्टम होगा, जिसमें सारी प्रक्रियाएं ऑनलाइन पूरी की जायेगी. इसका अपडेट हमेशा पोर्टल पर देखना संभव हो जायेगा. इस सिस्टम से न्यायिक प्रक्रियाओं में भी तेजी आयेगी और मामले का निष्पादन भी तय समय के अंतराल में करना होगा. इस व्यवस्था से आवेदकों को भी न्यायिक सुरक्षा प्रदान होगी. जानकारी के मुताबिक, इस निमित्त मास्टर ट्रेनर को जिले से प्रशिक्षण के लिए विरमित करने का निर्देश मुख्यालय से प्राप्त हुआ था. इस आलोक में जिले से प्रोग्रामर को मास्टर ट्रेनर के रुप में प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है. यह प्रशिक्षण बीते दिनों से पटना में प्रारंभ हुआ है. प्रशिक्षण के बाद सभी ग्राम कचहरी को ई-ग्राम कचहरी के आधुनिक सिस्टम से जोड़ दिया जायेगा. इसके बाद केस दर्ज, केस की सुनवाई, अगली तारीख आदि सभी प्रक्रियाएं व अभिलेख ऑनलाइन पोर्टल पर भी प्रविष्ट किया जायेगा.

—————————

कहते हैं अधिकारी

ई-ग्राम कचहरी की व्यवस्था जिले के सभी ग्राम कचहरियों में लागू किये जायेंगे. इसके लिए मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण के लिए पटना भेजा गया है. मास्टर ट्रेनर के आने के बाद विस्तृत तकनीकी जानकारी प्राप्त होगी और इसके साथ ही सभी ग्राम कचहरियों में नियमानुसार यह व्यवस्था लागू कर दिया जायेगा.

रवि प्रकाश गौतम, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, बांकाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version