नहीं बस पायी नयी सब्जी मंडी, बारिश में गंदे पानी के बीच बिक रही सब्जी, अब नये कांसेप्ट पर बसेगी सब्जी मंडी

बारिश में गंदे पानी के बीच बिक रही सब्जी, अब नये कांसेप्ट पर बसेगी सब्जी मंडी

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 6:12 PM

प्रभात खबर-खास

-आज भी सड़क किनारे ही बिक रही सब्जियां

बांकाः जिले में न्यू सब्जी मंडी का प्लान का प्लान स्थगित हो गया है. जिला प्रशासन का निर्णय है कि इसे स्मार्ट सब्जी हाट के तर्ज पर ढाला जायेगा. इस वजह से न्यू सब्जी मंडी बसाने की कार्रवाई कुछ माह आगे बढ़ सकती है. वहीं दूसरी ओर चार-पांच दिन से रिमझिम-मध्यम बारिश हो रही है. बारिश ने शहर की यातायात व्यवस्था को खासा प्रभावित कर दिया है. इन सबके बीच जेल गेट से जमुआजोर पुल तक सड़क के दोनों किनारे सब्जी की दुकानें जस की तस सजी हुई है. मौजूदा समय में बारिश में गंदे पानी के बीच सब्जी बिक रही है. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से प्रदूषित पानी और वातावरण के बीच खाद्य पदार्थों की बिक्री व इसका भोजन के रुप में उपभोग काफी खतरनाक है. बरसात में कई मौसमी बीमारी पांव पसार देती है. ऐसे में इस कदर लापरवाही के साथ सब्जी व अन्य खाद्य पदार्थों की बिक्री काफी खतरनाक साबित हो सकती है.

स्मार्ट हाट बाजार के तर्ज पर होगा काम

सड़क किनारे से सब्जी दुकान हटाकर इसके लिए पुरानी ठाकुरबाड़ी के बगीचे में न्यास बोर्ड की जमीन पर स्थायी न्यू सब्जी मंडी का कांसेप्ट स्थगित करने के साथ नये सिरे पर कार्रवाई शुरु की जायेगी. अब इसपर स्मार्ट हाट बाजार के तर्ज पर नयी कार्ययोजना के तहत काम आगे बढ़ेगा. इसके लिए बरसात तक इंतजार करना पड़ सकता है. जानकारी के अनुसार सब्जी विक्री के लिए दर्जनों सिमेंटेड बेस बनाया जायेगा. इसपर छत दिया जायेगा. लाइटिंग, पेयजल सहित अन्य जरुरी व्यवस्था दी जायेगी. इन सबके निर्माण के लिए अभी प्लानिंग तैयार किया जा रहा है. गर्मी के दिनों में राहत के लिए पंखा भी लगाया जायेगा. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रा नंदन ने बताया कि सब्जी मंडी को स्थायी स्थल देने के लिए जरुरी कदम उठाये जायेंगे. उन्होंने हाल ही में यहां का पदभार ग्रहण किया है. जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में आगे की कार्रवाई की जायेगी.

कहते हैं एसडीएम

सिमेंटेड बेसमेंट, लाईट, पानी आदि की व्यस्था कर ठाकुरबाड़ी की जमीन को स्मार्ट हाट बाजार के तर्ज पर ढाला जायेगा. निविदा निकालकर दुकान की खुली बोली लगेगी. अभी बरसात की वजह से चिन्हित स्थल पर पानी जमा हो गया है. ऐसे में सब्जी हाट लगाने से परेशानी और बढ़ सकती है. जल्द ही डीएम के निर्देश व रणनीति के तहत जिला प्रशासन व नगर प्रशासन संयुक्त रूप से इसपर काम करेगा.

अविनाश कुमार, एसडीएम, बांका B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version