13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुल्लीडुमर, बाराहाट, धोरैया व कटोरिया व्यापार मंडल में बनेगा नया गोदाम

जिला सहकारिता पदाधिकारी ने निदेशालय को जिला से गोदाम निर्माण से संबंधित प्रस्ताव पारित कर भेज दिया है

– जिला सहकारिता पदाधिकारी ने गोदाम से वंचित व्यापार मंडल में गोदाम निर्माण के लिए मुख्यालय भेजा प्रस्ताव – बांका व्यापार मंडल के जर्जर गोदाम की सुधरेगी दशा, बढ़ेगी क्षमता

बांका

जिले में स्थापित व्यापार मंडल के गोदाम की व्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद प्रारंभ हो गयी है. प्रमुख रूप से जिन व्यापार मंडलों को अपना गोदाम नहीं है, वहां गोदाम का निर्माण कराया जायेगा. इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने निदेशालय को जिला से गोदाम निर्माण से संबंधित प्रस्ताव पारित कर भेज दिया है. उम्मीद की जा रही है कि इसी वित्तीय वर्ष में इन व्यापार मंडलों में गोदाम निर्माण की स्वीकृति के साथ आवंटन की राशि भी मुहैया करा दी जायेगी. जिन चार व्यापार मंडल, गोदाम से वंचित हैं, उनमें फुल्लीडुमर, बाराहाट, धोरैया व कटोरिया शामिल है. इन व्यापार मंडलों के अधीन जमीन में 1000 एमटी के नये गोदाम निर्मित किये जायेंगे. यह गोदाम आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. यहां सारी व्यवस्थाएं दी जायेंगी. इसके अतिरिक्त भी अन्य व्यापार मंडल के गोदामों की हालत में सुधार के लिए और कई बड़े प्रस्ताव तैयार कर भेजे गये हैं. जानकारी के मुताबिक, बांका व्यापार मंडल का गोदाम काफी जर्जर स्थिति में है. यहां अनाज का रख-रखाव व उचित प्रबंधन काफी जटिल है. फिलहाल गोदाम 1000 एमटी क्षमता का है. इसके क्षमता में करीब 500 एमटी का विस्तार किया जायेगा और इसका जीर्णोद्धार की रणनीति है. यदि निर्माण एजेंसी को यह जीर्णोद्धार होने की स्थिति में नहीं लगा तो 1500 एमटी का नया गोदाम यहां बनाया जायेगा. इसके अतिरिक्त बेलहर और शंभुगंज व्यापार मंडल के गोदाम की क्षमता को विकसित करने का निर्णय लिया गया है. फिलहाल यहां के गोदाम 200 एमटी क्षमता के हैं. यहां भी 1000-1000 एमटी क्षमता का गोदाम बनाया जायेगा. इन गोदामों के निर्माण व जीर्णोद्धार में करोड़ों की राशि खर्च की जायेगी.

मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के रूप में विकसित होगा व्यापार मंडल

व्यापार मंडल में प्रारंभिक तौर पर गोदाम की समस्या समाप्त की जायेगी. साथ ही इसे मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के रूप में भी विकसित करने की योजना है. इस संबंध में सूबे के सहकारिता मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सभी जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिशा-निर्देश दिये हैं. यहां किसानों का धान, गेहूं खरीद के अतिरिक्त खाद, बीज की बिक्री होगी. इसे बैंकिंग सुविधा के तौर पर भी तैयार करने का प्रस्ताव है. साथ ही इसे होलसेलर के रूप में भी ढाल जायेगा. यहां मुख्य रूप से चना, अरहर सहित अन्य दाल को स्टाॅक कर मार्केट में बेचा जायेगा. कृषि यंत्रों की भी बिक्री की जायेगी. केंद्र व राज्य सरकार की कृषि संबंधित योजनाओं से भी इसे जोड़ा जायेगा.

——————–

कहते हैं अधिकारी

जिले में चार व्यापार मंडल ऐसे हैं जहां गोदाम नहीं. कई गोदाम जर्जर हैं. कई गोदाम की स्टाॅक क्षमता समय के अनुरूप कम है. इसीलिए गोदाम निर्माण कार्य के लिए मुख्यालय प्रस्ताव भेजा गया है. जल्द ही स्वीकृति मिलने की संभावना है. साथ ही विभागीय मंत्री व निदेशालय के निर्देश के अनुसार व्यापार मंडल को मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के रूप में विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ा जायेगा.

जैनुल आबदीन अंसारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, बांकाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें