Banka news : जयपुर में पूजा-अर्चना व पिकनिक से नववर्ष की हुई शुरूआत
पुलिस पदाधिकारियों ने कई जगहों पर की वाहनों की सघन चेकिंग.
प्रतिनिधि, जयपुर. जयपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को नववर्ष 2025 की शुरुआत किसी ने मंदिरों में पूजा-पाठ करके, तो किसी ने पिकनिक में चिकन-मटन सहित अन्य प्रकार के व्यंजन पान करके यादगार बनाया. वहीं युवक-युवतियों ने अपने-अपने दरवाजों व सड़कों पर रंगोली बनाकर हैप्पी न्यू ईयर भी लिखकर लोगों को शुभकामनाएं दी. पिकनिक स्थलों पर लगे गोलगप्पा, चाट, चाऊमीन आदि के स्टॉल पर भी देर शाम तक भीड़ लगी रही. क्षेत्र के लोगों ने झारखंड के बासुकीनाथ मंदिर, श्रीश्री 108 बाबा अमरनाथ शिव मंदिर, सूड़िया-झाझा का शिव मंदिर सहित अन्य पूजा स्थलों पर पूजा-अर्चना किया. वहीं जयपुर थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने बुधवार को चांदन डैम की मनोरम वादियों में पहुंचे लोगों की सुरक्षा को लेकर भी मुस्तैदी दिखायी. डैम के समीप जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदन डैम-चिरैया मोड़ मार्ग पर बाइक चेकिंग अभियान चलाया. मादक पदार्थों की जांच को लेकर डिक्की की तलाशी भी ली गयी.
-चांदन में पूजा पाठ के बाद लोगों ने किया पिकनिक
चांदन. चांदन प्रखंड क्षेत्र भर में नये वर्ष के आगमन पर जहां सुबह से मंदिरों में पूजापाठ के लिए भीड़ जुटी रही. वहीं प्रखंड मुख्यालय के दुर्गामंदिर, शिवमंदिर, पांडेयडीह कालीमंदिर, शीतला मंदिर में पूजा करने वालो भक्तों की लंबी कतार लगी रही. वहीं दोपहर बाद तक सभी पिकनिक स्थल पर पिकनिक मनाने के लिए लोग आते रहे. जिसमे सबसे अधिक भीड़ चांदन के नाड़ी पहाड़, झझवा पहाड़, पाण्डेयडीह जंगल, बेंहगा जोर, नीमा जोर, चांदन नदी पुल के बगल सहित कई जंगली क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर पिकनिक मनाने वालों की भीड़ उमड़ती रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है