Banka news : कटोरिया में ठंडी हवा के झोंकों पर भारी पड़ा नये साल का जश्न, लोगों ने खूब की मस्ती
-झझवा पहाड़, नर्सरी उर्फ बनरचूहा जंगल व मीना बाजार में जुटी लोगों की भीड़
कटोरिया. पुराने साल 2024 को अलविदा कर बुधवार को नववर्ष 2025 के आगमन पर कटोरिया व आसपास के क्षेत्रों के लोग पूरे दिन जश्न में डूबे रहे. बुधवार की अहले सुबह से ही चल रही ठंडी हवा के तेज झोंकों पर नववर्ष का जश्न भारी पड़ा. गांव से लेकर बाजार तक में सभी उम्र व वर्ग के लोग उमंग व उत्साह से लवरेज होकर खूब मस्ती की. नववर्ष के प्रथम दिन को यादगार बनाने को लेकर लोगों ने अपनी पूर्व की तैयारी के अनुरूप पूजा-अर्चना के बाद विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर पहुंचकर वनभोज किया. साथ ही परिवार के सदस्यों व मित्र मंडली के साथ खूब मस्ती की. कई जगहों पर युवाओं की टोली साउंड सिस्टम पर थिरकते व झूमते भी नजर आए. कटोरिया बाजार के हटिया कैंपस में लगे मीना बाजार में बुधवार की सुबह दस बजे से लेकर रात्रि आठ बजे तक विशेष चहल-पहल रही. तारामाची, ड्रैगन झूला, डांसिंग झूला, नाव, चाइल्ड चेयर आदि का लोगों ने खूब आनंद लिया. शाम ढलते ही समूचा मीना बाजार आकर्षक रोशनी व लाइट से चकाचौंध रही. वहीं दूसरी ओर झझवा पहाड़, लोढीकुंडा झरना, नर्सरी उर्फ बनरचूहा जंगल, कलोथर जंगल सहित विभिन्न जगहों पर लोगों ने पिकनिक मनायी. वहीं दूसरी ओर नववर्ष के प्रथम दिन क्षेत्र में शांति व विधि व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने को लेकर भी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैद रहे. कई चौक-चौराहों पर शाम ढलने के बाद शराबियों की धड़-पकड़ को लेकर चेकिंग अभियान भी चलाया गया.
-शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की जुटी रही भीड़
कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्र में सभी शिव मंदिरों व ठाकुरबाड़ी में नववर्ष के प्रथम दिन यानि बुधवार को पूजा-अर्चना को लेकर महिला-पुरूष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही. श्रद्धालुओं ने गंगाजल, फूल, बेलपत्र, नेवैद्य, शहद, गुलाल, अक्षत, धतूरा आदि अर्पित कर महादेव का अभिषेक किया. साथ ही अपने घर व परिवार के सभी सदस्यों की सुख, शांति व समृद्धि की कामना भी की. कठौन शिव मंदिर में बुधवार की सुबह से ही पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता रहा. इसके अलावा कटोरिया बाजार के थाना रोड स्थित ठाकुरबाड़ी, मुड़ियारी मोड़ शिव मंदिर व दूबे मंदिर, पिंड़रा पहाड़ स्थित पहाड़िया बाबा, सतलेटवा, लालपुर, भैरोगंज, झझवा पहाड़, सुढिया झाझा, जमदाहा आदि शिव मंदिरों में भी दोपहर तक पूजा-अर्चना का दौर जारी रहा. क्षेत्र से कई श्रद्धालुओं की टोली ने देवघर व बासुकीनाथ धाम पहुंच कर भी पूजा-अर्चना कर नववर्ष के प्रथम दिन को यादगार बनाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है