शादी के एक सप्ताह बाद ही नवविवाहिता प्रेमी संग हुई फरार
गोयड़ा लखनपुर गांव में नवविवाहिता शादी के सप्ताह भर बाद ही ससुराल से पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गयी. लड़के के परिजनों ने घटना की नवविवाहिता की मां और पिता को फोन पर दी, तो वे उल्टे भड़क गये.
शंभुगंज. थाना क्षेत्र के गोयड़ा लखनपुर गांव में नवविवाहिता शादी के सप्ताह भर बाद ही ससुराल से पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गयी. लड़के के परिजनों ने घटना की नवविवाहिता की मां और पिता को फोन पर दी, तो वे उल्टे भड़क गये. घटना को लेकर दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन दिया गया है. जानकारी के अनुसार, गोयड़ा लखनपुर गांव के सुनील साह के पुत्र साहेब साह की शादी सप्ताह दिन पूर्व 10 जुलाई 2024 को भागलपुर जिले के बाथ थाना क्षेत्र अन्तर्गत उंचा गांव में श्रवण साह के पुत्री तनिका कुमारी से हुई थी. ससुराल से वो तब भाग गयी जब घर के सभी सदस्य रात्रि में सो रहे थे. इस दौरान नवविवाहिता अपने पास के 10 हजार रुपये नकद व 50 हजार रुपये के सोने-चांदी के जेवरात भी लेकर फरार हो गयी. इसके बाद लड़की के पिता ने थाना पहुंच कर पुत्री के लापता होने की जानकारी देते अपने ही दामाद साहब साह, उसके पिता सुनील साह, मां मीना देवी, पूत्र चंदन साह, शत्रु धन साह समेत आठ लोगों के विरुद्ध शिकायत की. वहीं दूसरी ओर लड़के के पिता सुनील साह ने पुत्रवधू तनिका कुमारी, उसके पिता श्रवण साह समेत चार लोगों के विरुद्ध शिकायत की है. थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी सिया भारती ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है