शिवाजी चौक, शास्त्री चौक के आगे बांका-ढाकामोड़ मुख्य मार्ग की हालत बदतरबांका. बरसात शुरू होते ही यातायात से जुड़ी समस्या भी शुरू हो गयी है. शहरी क्षेत्र से गुजरने वाले एनएच की दुर्दशा ऐसी है कि पैदल चलना भी मुश्किल है. जमुआजोर पुल के बाद सड़क की स्थिति चिंताजनक है. शिवाजी चौक पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हैं, जिसमें बरसात का पानी जमा हो गया है. साथ ही सड़क कीचड़मय हो गयी है.
शिवाजी चौक और इससे आगे की सड़क इसी तरह बदतर स्थिति में है. चांदन पुल के बाद से ढाकामोड़ जाने वाली इस सड़क की स्थिति चिंताजनक है. पुल से शंकरपुर गांव तक सड़क की हालत इतनी खराब है कि लोग जान हथेली पर लेकर सफर करते हैं. बड़े-बड़े गड्ढे तो हैं ही, इसके अतिरिक्त बालू मिट्टी का कीचड़ पूरे सड़क पर बिखरा हुआ है. इसमें पानी पड़ते ही फिसलन की समस्या हो गयी है.ऐसे में वाहन चालकों में हर समय डर लगा रहता है. चूंकि यह मार्ग काफी व्यस्ततम है. छोटे-बड़े वाहनों के साथ हाइवा, ट्रक जैसे भारी वाहनों का परिचालन यहां अनवरत जारी रहता है. ऐसे में अक्सर खतरा और भय बरकरार रहता है. इसी प्रकार की समस्या पीबीएस कॉलेज से कटोरिया रोड में है. कटोरिया जाने वाले एनएच में भी गड्ढे और कीचड़ हैं. सड़क जर्जर होने की वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है. यह सड़क एनएच 333ए के अधीन है.
लंबे समय से नहीं हुआ मेंटेनेंस
बांका में एनएच केवल नाम का है. तय मानक के अनुरूप इन सड़कों का रख-रखाव और मरम्मत का कार्य नहीं होता है. कभी-कभी वरीय अधिकारियों की फटकार लगती है, तो थोड़ा बहुत काम दिखा दिया जाता है. लेकिन, गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होता है. इसीलिए वर्षों से बड़े-बड़े गड्ढे स्थायी रूप से विद्यमान है. आम दिनों में इन गड्ढों से उपजी परेशानियों को नजर अंदाज कर दिया जाता है. लेकिन, बरसात में गड्ढे न केवल यातायात की दृष्टि से गलत हैं. जान-माल के भी नजरिये से ये काफी खतरनाक और जोखिम भरा है. लिहाजा बरसात के समय में इन कठिनाइयों से उबरने के लिए लोग अपनी आवाज बुलंद करते हैं. बताया जाता है कि काफी लंबे समय से इन सड़कों का मेंटनेंस या निर्माण कार्य नहीं कराया गया है.
कार्यपालक अभियंता, एनएच 333ए,मनोरंजन पांडेय ने कहा है कि निश्चित रूप से सड़क की स्थिति अच्छी नहीं है. टीम भेज कर उचित जांच करायी जा रही है. जल्द ही इसकी मरम्मत से संबंधित कार्य शुरू किये जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है