निक्षय मित्र बनकर नेक कार्य में आगे आएं: डीएम
निक्षय मित्रों द्वारा टीबी मरीजों को फूड पैकेट वितरित किये गये
प्रतिनिधि, बांका डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर जिले में निक्षय मित्र दिवस मनाया गया. इस अवसर पर जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ताकि टीबी मरीजों को आवश्यक सहयोग और प्रेरणा मिल सके. इसी क्रम में डीएम की उपस्थिति में सदर अस्पताल के प्रांगण में टीबी मरीजों के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित की गयी. इस कार्यक्रम में निक्षय मित्रों द्वारा टीबी मरीजों को फूड पैकेट वितरित किये गये और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में प्रेरित किया गया. डीएम ने लोगों से अपील की कि वे भी निक्षय मित्र बनकर इस नेक कार्य में आगे आएं और टीबी मरीजों की देखभाल और समर्थन में अपना योगदान दें. उन्होंने बताया कि निक्षय मित्र बनकर न केवल हम टीबी मरीजों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं, बल्कि समाज में भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैला सकते हैं. डीएम ने आग्रह किया कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को हासिल करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं. कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ.अनीता कुमारी व जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ सोहेल अंजुम प्रमुख रूप से मौजूद थे. बताया गया कि कुल 119 निक्षय मित्र बने और उनके द्वारा 119 टीबी मरीजों को फूड पैकेट वितरित किये गये. कटोरिया प्रखंड में 32, बांका प्रखंड में 13, अमरपुर प्रखंड में 20, बाराहाट प्रखंड में 11, बौंसी प्रखंड में 09, फुल्लीडुमर प्रखंड में 07, धोरैया प्रखंड में 07, शंभूगंज प्रखंड में 04, रजौन प्रखंड में 06 व बेलहर प्रखंड में 10 निक्षय मित्र बने हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है