निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीज की करें सेवा: डीएम

डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में पुरानी सदर अस्पताल निक्षय मित्र दिवस मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 11:30 PM

बांका. डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में पुरानी सदर अस्पताल निक्षय मित्र दिवस मनाया गया. एसपी डाॅ. सत्यप्रकाश के साथ नगर परिषद सभापति अनिल कुमार सिंह उपसभापति डाॅ. विनिता प्रसाद, सभी वार्ड पार्षद व स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारी प्रमख रुप से मौजूद थे. इस दौरान विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया ताकि टीबी मरीजों को आवश्यक सहयोग और प्रेरणा मिल सके. इसी क्रम में डीएम ने निक्षय मित्र बन कर टीबी मरीजों को फूड पैकेट वितरित किया गया और सभी समृद्ध जनों को निक्षय मित्र बन कर असहाय टीबी मरीजों की मदद करने की अपील की. डीएम ने कहा कि सभी लोग निक्षय मित्र बनकर इस नेक कार्य में आगे आएं और टीबी मरीजों की देखभाल और समर्थन में अपना योगदान दें. उन्होंने बताया कि निक्षय मित्र बनकर न केवल हम टीबी मरीजों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं, बल्कि समाज में भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैला सकते हैं. डीएम सभी उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे इस अभियान में बढ़चढ़कर हिस्सा लें और टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को हासिल करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं. कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. अनीता कुमारी, जिला संचारी रोग पदाधिकारी डाॅ. सोहेल अंजुम सहित अन्य उपस्थित थे. जिला में कुल 124 निक्षय मित्र बने और उनके द्वारा 151 टीबी मरीजों को फूड पैकेट वितरित किए गये. कटोरिया प्रखंड में 07, बांका प्रखंड में 24, अमरपुर प्रखंड में 23, बाराहाट प्रखंड में 11, बौंसी प्रखंड में 21, फुल्लीडुमर प्रखंड में 07, धोरैया प्रखंड में 07, शंभूगंज प्रखंड में 07, रजौन प्रखंड में 06, चन्दन प्रखंड मे 15, एवं बेलहर प्रखंड में 06 निक्षय मित्र बने. इस दौरान डीएम ने व्यवसायी अनुपम गर्ग सहित अन्य को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version