22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Banka News: जिलेबिया मोड़ के पास ट्रैक्टर पलटने से नौ लोग जख्मी

देवघर से मुंडन कराकर वापस लौट रहे थे बेगूसराय

बेलहर.

बेलहर-देवघर मुख्य मार्ग पर जिलेबिया मोड़ के पास देवघर से मुंडन कराकर लौट रहे एक ट्रैक्टर के पलट जाने से नौ लोग जख्मी हो गये. स्थानीय ग्रामीण व पुलिस के सहयोग से सभी जख्मी को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर में भर्ती कराया गया. बेगूसराय के बलिया थाना अंतर्गत पहाड़पुर तुलसी टोला गांव के बीजो महतो अपने पुत्र राहुल कुमार, मुकेश कुमार एवं पप्पू कुमार का मुंडन करने के लिए अपने करीब 18-20 सगे संबंधियों के साथ सुल्तानगंज से गंगा स्नान कर देवघर गये थे. देवघर से मुंडन व पूजा पाठ कर ट्रैक्टर पर सवार सभी परिजन वापस अपने घर जा रहे थे. इसी क्रम में जिलेबियामोड़ के पास ट्रैक्टर का ब्रेक फेल हो जाने के कारण अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. ट्रैक्टर की ट्रॉली पलट गयी. ट्रैक्टर पर बैठे नौ लोग जिसमें मुस्कान कुमार, राहुल कुमार, पूनम देवी, रूबी कुमारी, अशोक महतो, राम प्रवेश महतो, रूबी देवी, बीजो महतो, जवाहर कुमार थे, बुरी तरह जख्मी हो गये. सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. इलाज कर रहे डॉक्टर सुधीर कुमार मधुकर ने बताया कि सभी खतरे से बाहर है.

जख्मी युवक की पटना में इलाज के दौरान मौत

बेलहर.

थाना क्षेत्र के बेला गांव में 25 अप्रैल को छत पर चढ़ने के क्रम में पैर फिसल जाने से जख्मी युवक की मौत पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी. इस संबंध में पटना पीएमसीएच थाना द्वारा फारवर्ड आवेदन के आधार पर बेलहर थाना में यूडी केस दर्ज कराया गया. इसमें मृतक के पिता छेदी यादव ने अपने बयान में बताया है कि मेरा 26 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार छत पर चढ़ने के क्रम में गिर जाने से जख्मी हो गया था. उसकी इलाज के क्रम में मौत हो गयी. इसमें किसी का कोई दोष नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें