बांका में कोरोना संक्रमण के नौ नये मामले, शहरी क्षेत्र की स्थिति हुई अधिक विस्फोटक
जिले में कोरोना संक्रमण के नौ नये मामले, शहरी क्षेत्र की स्थिति हुई अधिक विस्फोटक
बांका : वैश्विक महामारी कोरोना शहरी क्षेत्र में अधिक संक्रमण फैला रहा है. मंगलवार को नौ नये मामले सामने आये हैं. जिसमें से सात मामले केवल शहरी क्षेत्र से हैं. इसके अलावा एसबीआइ में भी दो मरीजों की वृद्धि हुई है. एसबीआई में कुल संक्रमितों की संख्या पांच हो गयी है. वहीं नौ नये में से सात मामले शहरी क्षेत्र के हैं.
आरटीपीसीआर एक नयी मशीन आयी है
जानकारी के मुताबिक, आरटीपीसीआर एक नयी मशीन आयी है. जिससे सैंपल लेने के आधे घंटे बाद ही रिपोर्ट दे दी जाती है. इस मशीन से करहरिया व विजयनगर के एक-एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुयी है. जबकि ट्रू-नेट के जरिये सात की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है. जिसमें नगर परिषद के तीन, एसबीआई के दो, चांदन व अमरपुर के एक-एक मरीज शामिल हैं. नये मामलों के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ भी ऊंचाई की ओर भाग रहा है. अबतक 320 लोग संक्रमित पाये जा चुके हैं. जिसमें से 255 मरीज ठीक हो गये हैं. मौजूदा समय में 65 मरीजों में कोरोना वायरस एक्टिव है. सभी संक्रमित लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं.
16 से लॉकडाउन पर प्रशासनिक तैयारी शुरू
सूबे की सरकार की ओर 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन की बात सामने आ रही है. सूत्र की मानें तो लॉकडाउन पार्ट टू को अमल में लाने के लिए प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गयी है. लॉकडाउन वन के जैसा ही यह प्रभावी रहेगा. यातायात से लेकर कमोबेश सभी सरकारी व प्राइवेट कार्यालय बंद किये जा सकते हैं. इसके अलावा अन्य सख्ती बरती जायेगी. खासकर नगर परिषद बांका के लिए ठोस रणनीति बनायी गयी है.