15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: बांका में नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी कार्यकाल की दिलायी याद, तेजस्वी के दावे पर कसा तंज

सीएम नीतीश कुमार ने बांका के अमरपुर में रैली को संबोधित किया और आरजेडी पर हमला बोला.

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण को लेकर शुक्रवार को बिहार की 4 संसदीय सीटों पर मतदान के बीच दूसरे चरण के लिए चुनावी जनसभाएं जारी रही. बांका के अमरपुर में सीएम नीतीश कुमार ने एनडीए के प्रत्याशी के लिए जनसभा को संबोधित किया और जनता से जेडीयू उम्मीदवार के समर्थन में वोट करने की अपील की. वहीं अपने संबोधन में नीतीश कुमार ने आरजेडी पर जमकर हमला बोला. एकतरफ जहां सीएम ने अपना काम भी गिनाया तो वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव के दावे पर भी तंज कसा.

बांका में सीएम नीतीश ने लालू-राबड़ी कार्यकाल पर किया हमला

बांका में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने अपने कामों को गिनाया. वहीं दूसरी ओर आरजेडी पर भी सीएम नीतीश हमलावर दिखे. नीतीश कुमार ने केंद्र की तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में कैबिनेट मंत्री की अपनी भूमिका के बारे में बताया. वहीं सीएम ने बिहार में लालू-राबड़ी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आपलोग शाम के बाद घर से तब नहीं निकलते थे, लेकिन अब महिलाएं भी शाम तक टहलने निकलती हैं.

हिंदू-मुस्लिम झगड़े के बारे में बताया..

नीतीश कुमार ने कहा कि वो खुद हटे तो अपनी पत्नी को सीएम बनाए. इन्हें 15 साल मिला और पति-पत्नी राज किए तब भी बताइए क्या हाल था. पहले हिंदू-मुस्लिम का काफी झगड़ा होता था. अभी मुस्लिम का वोट लेने के लिए तैयार रहते हैं तो हम मुस्लिमों को याद दिलाएंगे. पहले झंझट था. जब हम आए तो सब झंझट बंद हुआ. जहां कोई गड़बड़ किया उसको पकड़कर बंद किया. तब पढ़ाई का भी कोई हाल नहीं था. स्वास्थ्य व्यवस्था कुछ था ही नहीं. कहीं सड़क ही नहीं थी. अब जब हम आए तो सब गांव को जोड़े हैं.

ALSO READ: बिहार: किशनगंज में डेरा डालने आ रहे असदुद्दीन ओवैसी, जानिए सीमांचल के इस सीट का चुनाव क्यों है दिलचस्प..

तेजस्वी व राजद के दावे पर कसा तंज

नीतीश कुमार ने कहा कि अब डर और भय का वातावरण नहीं है. उन्होंने तेजस्वी यादव और आरजेडी के 17 साल बनाम 17 महीने वाले दावे पर कटाक्ष किया. नीतीश कुमार ने कहा कि ये लोग बिना मतलब का बात करते हैं. इनसे पहले कांग्रेस भी राज में थे. कुछ काम नहीं हुआ. जो काम बिहार में हुआ वो हमलोग व भाजपा जो साथ आए तो काम हुआ. अब ये बोलते हैं 17 साल में कुछ नहीं हुआ. डेढ साल में हमने ही बहाली करवाए. नीतीश कुमार ने कहा कि बहाली तो हम ही करवा रहे थे. लेकिन जब देख लिए कि ये लोग गड़बड़ कर रहे हैं तो हम जहां थे वहीं आ गए. अब हम इधर-उधर नहीं जाएंगे.

मुस्लिम वोट पर बोले नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने कहा कि ये कहते हैं कि मुस्लिम वोट हमारा है. हमें तो आश्चर्य होता है. जब हम आए थे तो मुस्लिमों का वोट हमें ही नहीं भाजपा को भी मिला था. पहले काफी दिक्कत थी लेकिन हमलोगों ने हर जगह कब्रिस्तान की घेराबंदी करवायी. तब काफी झगड़ा होता था. हम याद दिला देते हैं. सीएम ने पानी-बिजली शौचालय के काम को भी गिनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें