वायरल फोटो पर एक्शन नहीं, चितिंत हैं परिजन
अमरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की शादीशुदा युवती का इंस्टाग्राम पर अश्लील फोटो, वीडियो और कमेंट वायरल करने के मामले में अबतक पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने से परिजन काफी चिंतित हैं.
बांका.अमरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की शादीशुदा युवती का इंस्टाग्राम पर अश्लील फोटो, वीडियो और कमेंट वायरल करने के मामले में अबतक पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने से परिजन काफी चिंतित हैं. ज्ञात हो कि इस मामले में युवती की मां ने विगत 25 मई को ही साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज की थी. लेकिन काफी समय गुजर जाने के बाद संबंधित आरोपी पर कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है. पीड़ित पक्ष का कहना है कि इस सोशल मीडिया के जरिए शादीशुदा युवती का पारिवारिक रिश्ता अपने पति के साथ खराब हो रहा है. कभी भी संबंध में विच्छेद हो सकता है. ऐसे में सोशल मीडिया के जरिए भ्रामक और जानबूझकर वायरल किये गये. इस घटना की पूर्ण जांच करते हुए आरोपित पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाये. इस संबंध में मुख्यालय डीएसपी सह साइबर प्रभारी बिनोद कुमार ने बताया है कि मामले की जानकारी ली जा रही है. जल्द ही विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त
बांका. सदर थाना क्षेत्र के खडिहारा मोड़ समीप से पुलिस ने शुक्रवार को अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है. उक्त मार्ग पर एसआइ पवन कुमार, सत्यजीत कुमार व शिव कुमार सुमन के द्वारा जांच अभियान चलाया गया. इसी क्रम में अवैध बालू लदा ट्रैक्टर गुजर रहा था. जिसे मौके पर से जब्त कर लिया गया. हालांकि इस दौरान चालक भागने में सफल रहा है. जिसकी पहचान की जा रही है. वहीं ट्रैक्टर मालिक के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दुधारी हाट से बाइक की चोरी
बांका. सदर थाना क्षेत्र के दुधारी हाट के समीप एक बाइक चोरी का मामला सामने आया है. इसको लेकर पीड़ित साशन निवासी अशोक यादव ने सदर थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगायी है. मामले में उन्होंने बताया है कि गत 2 जून को वे दुधारी हाट में बाइक खड़ी कर खरीददारी करने चला गया. जब वापस लौटा तो बाइक गायब था. काफी खोजबीन के बाद कुछ पता नहीं चला. बाद में उन्होंने थाना पुलिस से मामले की शिकायत की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है