पीएम आवास योजना सूची में नाम जोड़ने के लिए नहीं लगती है कोई राशि : बीडीओ

पीएम आवास योजना सूची में नाम जोड़ने के लिए नहीं लगती है कोई राशि : बीडीओ

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 10:40 PM

बेलहर. प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण आवास प्लस 0.2 के तहत लाभुकों की सूची के लिए हो रहे जियो टैग के क्रम में कुछ पंचायत में बिचौलियों की संलिप्तता सामने आ रही है. सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सोशल साइड एवं अन्य माध्यमों से ग्रामीणों में जागरूकता करते हुए जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम दर्ज करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लगता है. यदि कहीं व्यक्ति या कर्मी सूची में नाम चढ़वाने के लिए पैसे की मांग कर रहा है या पैसे के लिए सूची में नाम चढ़ाने के लिए जियो टैग नहीं कर रहा है तो इसकी जानकारी गुप्त रूप से या लिखित प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में आकर दें, ताकि वैसे बिचौलिए के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके. बीडीओ कुमार सौरव ने बताया कि आवास योजना की सूची में नाम जोड़ने के लिए जियोटैग की कार्य का लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी रखा गया है, इसमें गड़बड़ी को हर संभव रोका जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version