पासी टोला निवासी 9वीं की लापता छात्रा का नहीं मिल रहा सुराग
कटोरिया बाजार के पासी टोला निवासी नवम वर्ग की लापता छात्रा का सातवें दिन भी सुराग नहीं मिल पाने से परिजन किसी अनहोनी की आशंका को लेकर चिंतित हैं.
कटोरिया. कटोरिया बाजार के पासी टोला निवासी नवम वर्ग की लापता छात्रा का सातवें दिन भी सुराग नहीं मिल पाने से परिजन किसी अनहोनी की आशंका को लेकर चिंतित हैं. लापता छात्रा जूली कुमारी इंटरस्तरीय प्राेजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय कटोरिया में पढाई करती है. इस संबंध में लापता छात्रा के पिता लालमोहन चौधरी ने थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी है. जिसमें उसने बताया है कि पुत्र धर्मवीर चौधरी का साला नितेश चौधरी ग्राम घोघा गत 3 अक्टूबर को ही उसके घर आया था. गत 15 अक्टूबर को पुत्री जूली कुमारी घर से शौच जाने की बात कहकर निकली. दो घंटे बाद भी जब पुत्री लौट कर नहीं आयी, तो खोजबीन शुरू की गयी. पिता ने बताया है कि पुत्र का साला भी उसी दिन कटोरिया से अपने घर के लिए निकला है. अपने स्तर से खोजबीन करने पर भी कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है. विदित हो कि लापता छात्रा के पिता द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस टीम ने कई जगहों पर पहुंच कर जांच-पड़ताल भी की. लेकिन लापता छात्रा का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाने से परिजनों की चिंता बढ़ते जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है