सीएमआर की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं: जिला प्रबंधक

खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के लिए पैक्स व व्यापार मंडल के द्वारा किसानों से खरीदे गये धान एवं सीएमआर का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 9:02 PM
an image

बांका. खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के लिए पैक्स व व्यापार मंडल के द्वारा किसानों से खरीदे गये धान एवं सीएमआर का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर जांच के लिए पदाधिकारियों की टीम का गठन किया गया है. जांच टीम को समय पर रिपोर्ट सौंपने का भी निर्देश दिया गया है. इसी कड़ी में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के द्वारा बुधवार को मिलर व व्यापार मंडल के द्वारा सीएमआर संग्रह केंद्र में चावल की गुणवत्ता की जांच की गयी. एसएफसी जिला प्रबंधक ने भी क्वालिटी कंट्रोल के द्वारा कड़ाई से गुणवत्ता की जांच की. जिला प्रबंधक राजीव कुमार रंजन ने बताया कि अभी तक 21 से अधिक पैक्सों का सीएमआर गुणवत्ता में कमी रहने के कारण रिजेक्ट कर दिया गया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं है. अब तक 15 हजार 200 एमटी सीएमआर प्राप्त किया गया है. सभी को मानक के अनुरूप सीएमआर की आपूर्ति करने का निर्देश दिया है. सीएमआर की कड़ाई से जांच होने को लेकर मिलरों में हड़कंप का माहौल व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version