कांवरियों की सुरक्षा के लिए भारी वाहनों पर लगी नो एंट्री
झारखंड और बिहार को जोड़ने वाली भलजोर सीमा पर भी भारी वाहनों का दवाब शुरू हो गया है
बौंसी. सावन को लेकर जहां मंदिरों में भीड़ उमड़ने लगी है. वहीं अब झारखंड और बिहार को जोड़ने वाली भलजोर सीमा पर भी भारी वाहनों का दवाब शुरू हो गया है. मालूम हो कि बाबा फौजदारी के दरबार में जाने के लिए रविवार को भारी संख्या में पैदल और विभिन्न वाहनों से कांवरियों का जत्था बासुकीनाथ के लिए रवाना हुआ था. कांवरियों की भीड़ को देखते हुए बौंसी पुलिस के साथ-साथ झारखंड पुलिस के द्वारा भारी वाहनों पर रोक लगाने का काम किया गया था. रविवार को शाम पांच बजे से ही झारखंड पुलिस के द्वारा भारी वाहनों को कांवरियों की सुविधा के लिए मुख्य मार्ग के किनारे खड़ी करवा दी गयी. जिसकी वजह से झारखंड में सड़क किनारे वाहनों की कतार लग गयी. धीरे-धीरे भारी वाहनों की कतार बौंसी थाना क्षेत्र के भलजोर सीमा के इस पार भी पहुंच गयी. पुलिस प्रशासन के द्वारा छोटी वाहनों को ही दिन में इस मार्ग पर गुजरने दिया गया है. बताया जाता है कि सोमवार को दोपहर 12 बजे के बाद ही भारी वाहनों को जाने दिया जायेगा. मालूम हो कि पूरे सावन एक माह तक भारी वाहन चालकों को इस मार्ग में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. बौंसी थानाध्यक्ष ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर कांवरियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह व्यवस्था की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है