26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायट में मीनू के अनुसार भोजन नहीं, प्रशिक्षुओं ने जताया विरोध

डायट में मीनू के अनुसार भोजन नहीं, प्रशिक्षुओं ने जताया विरोध

बांका. जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु शिक्षकों को मीनू के अनुरुप भोजन नहीं मिल रहा है. इस वजह से प्रशिक्षुओं ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया है. मालूम हो कि विगत 1 जुलाई से 6 जुलाई तक यहां भागलपुर प्रमंडल के करीब 260 कक्षा 1-5 शिक्षकों को आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसी बीच बीते शुक्रवार की रात्रि में बासी भोजन परोसे जाने पर प्रशिक्षु शिक्षकों ने कड़ा विरोध किया. प्रशिक्षु शिक्षकों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया है कि संस्थान में सुबह का बासी गूंथा हुआ आटा का शाम को रोटी बनाकर खिलाया जा रहा था. आटा दूर से ही दुर्गंध कर रहा था. इतना ही नहीं रोटी भी महक रहा था. प्रशिक्षुओं के अनुसार यह केवल एक दिन का मामला नहीं है. डायट में आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं को प्रतिदिन घटिया भोजन दिया जा रहा है. निर्धारित मीनू और मानक के अनुरुप खाना नहीं दिया जाता है. कई दफा प्राचार्य से इसकी शिकायत भी की गयी परंतु किसी प्रकार की पहल नहीं हुआ. नतीजतन, उनलोगों को संयुक्त रुप से विरोध प्रदर्शन करना पड़ा. प्रशिक्षुओं ने बताया कि अगर संबंधित एजेंसी पर नियमानुकूल कार्रवाई व तय मीनू के अनुरुप भोजन नहीं दिया गया तो इसकी शिकायत डीएम व मुख्यालय स्तर के पदाधिकारियों से की जायेगी. कहा कि घटिया व अशुद्ध भोजन से उनलोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है. साथ ही पेयजल में कीड़ा मिलने की शिकायत की है. मगध एजेंसी द्वारा संस्थान में दिया जाता है खाना डायट में मगध एजेंसी पटना के द्वारा आउट सोर्सिंग के तहत खाना दिया जाता है. इनके पास 28 कॉलेज का कंट्रैक्ट है. जिसमें बांका डायट भी शामिल है. खाना की गुणवत्ता पर पहले भी सवाल उठाये गये हैं. कहते हैं डायट के शिक्षक- इस संबंध में डायट के शिक्षक रविशंकर प्रसाद ने बताया है कि कल प्रशिक्षुओं की शिकायत मिली थी. जिसके बाद आटा को बदलकर ताजा रोटी बनवाकर खिलाया गया. मीनू के अनुरूप भोजन दिया जा रहा है. पानी बाहर से लाकर पिलाया जाता है. कहते हैं डीएम- प्रशिक्षुओं को मीनू के अनुरूप भोजन दिया जाना है. मामले की जांच करायी जायेगी. मामले में दोषी पाये जाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. अंशुल कुमार, डीएम, बांका चार तस्कर व 13 शराबी गिरफ्तार, तस्कर गये जेल फोटो 6 बांका 6 गिरफ्तार तस्कर बांका. उत्पाद विभाग ने छापेमारी अभियान के तहत विभिन्न जगहों से कई तस्करों व शराबियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें अमरपुर थाना अंतर्गगत इंग्लिश मोड़ के पास वाहन जांच के क्रम में एक बाईक से 35 लीटर चुलाई शराब के साथ अमरपुर खैरा के परमानंद राय व मोतीलाल मुर्मू को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अमरपुर बस स्टैंड हनुमान मंदिर के पास 5.250 लीटर चुलाई शराब के साथ अमरपुर के संतोष कुमार भगत को गिरफ्तार किया गया है. वहीं कटोरिया थाना अंतर्गत बडवासिनी गांव के पास वाहन जांच के क्रम में एक स्कूटी से 1.5 लीटर चुलाई शराब के साथ बांका महोरिया के समीक राय को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया है कि गिरफ्तार सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसके अलावा 13 व्यक्तियों को शराब सेवन के मामले में गिरफ्तार किया गया है. दो दिवसीय कबड्डी लीग का शुभारंभ, आज होगा फाइनल फोटो 6 बांका 7 फीता काटकर कबड्डी लीग शुभारंभ करते अतिथि बांका. जिला कबड्डी संघ की ओर से शहर के आरएमके ग्राउंड पर शनिवार से दो दिवसीय कबड्डी लीग शुरू हो गया है. जिसका विधिवत उद्घाटन बिहार कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुमार विजय सिंह, इंटरनेशनल रेफरी राणा रंजीत सिंह, महादेव इन्कलेव प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक केशव सिंह, संघ जिलाध्यक्ष निखिल बहादुर सिंह, सचिव राजदीप सिंह व अन्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. लीग का पहला मैच अंग स्ट्राइक बनाम तेलिया के बीच खेला गया. जिसमें अंग स्ट्राइक ने 29-27 से मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश कर गया. वहीं दूसरा लीग मैच मंदार फाइटर बनाम बांका बुल्स के बीच खेला गया. जिसमें मंदार फाइटर की टीम ने 53-32 से जीतकर अगले चक्र में प्रवेश पा ली है. जबकि तीसरा मैच अंग स्ट्राइक बनाम ओढ़नी फाइटर के बीच खेला गया. जिसमें ओढ़नी फाइटर ने 46-35 से जीतकर अगले चक्र में प्रवेश पाया है. वहीं आज का मैच बांका बुल्स बनाम तेलडिहा के बीच खेला जायेगा. इस मौके पर संरक्षक शोले सिंह, शिवाशीष सिंह, सुबोध झा, रासमोहन ठाकुर, पवन कुमार सिंह सहित मैच के निर्णायक की भूमिका में प्रदीप गुप्ता, राजनीश कुमार गौरव, पंकज कुमार, मिलन कुमार, गौतम सिंह एवं कमेंटेटर सुधांशु कुमार व विक्की सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें