न ग्लब्स, न मास्क… और नाले में उतर रहे सफाईकर्मी
नगर परिषद के विभिन्न वार्ड व मुख्य सड़क किनारे हो रही नाले की सफाई
विभांशु, बांका. कोई भी काम छोटा नहीं होता. हमारे समाज में सफाई कर्मियों को विशिष्ट स्थान है. देश के प्रधानमंत्री भी इनकी प्रशंसा करते हैं. भारत में मानवाधिकार का सम्मान हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था का अहम उद्देश्य है. परंतु सफाई कर्मियों की स्थिति पर ध्यान देने की जरूरत है. नगर परिषद में इन दिनों बरसात के पूर्व नाले की सफाई युद्ध स्तर पर जारी है. इसकी तारीफ भी हो रही है. ताकि बरसात में जलजमाव की समस्या से शहरवासी परेशान न हों. लेकिन दूसरी ओर सफाई कर्मी बगैर सेफ्टी किट (सफाई उपकरण) के ही सफाई कार्य में लगे हैं. उन्हें न तो विभागीय गाइडलाइन के अनुसार सुरक्षा उपकरण में शामिल ग्लब्स, जूता, मास्क आदि दिया गया है, न ही इस संदर्भ में कोई उचित पहल ही की गयी है. इसकी जिम्मेदार ठेका लेने वाले एजेंसी है. हालांकि, नगर परिषद पदाधिकारी के संज्ञान में यह जानकारी मिलने पर त्वरित संज्ञान भी लिया गया है. कांट्रेक्टर को कड़ी हिदायत भी दी गयी है.
कई दूसरे जिलाें से भी पहुंचे हैं मजदूर
खगड़िया के छंगुरी मंडल, भागलपुर के अजय मल्लिक, बंटी मंडल, अमरपुर कुल्हड़िया के छोटू कुमार आदि सफाई कर्मियों ने बताया कि उनका पुश्तैनी साफ-सफाई का काम है. यह पहली दफा वे लोग देख रहे हैं कि यहां सफाई के दौरान ठेकेदार ने न सुरक्षा उपकरण दिया गया है, न ही ड्रेस दिया है. उनकी मजदूरी का भुगतान भी विलंब से होता है. वे लोग करीब 15 दिन से यहां काम कर रहे हैं. साफ-सफाई के दौरान गंदे नाले में उतरना पड़ता है. पूरा शरीर गंदे पानी और कीचड़ से मैला हो जाता है. ऐसे में विभिन्न जानलेवा बीमारियों के संक्रमण से इंकार नहीं किया जा सकता है. परंतु, गरीबी की वजह से वे लोग इस जोखिम को भी उठा रहे हैं. हालांकि अधिक बोलना सफाईकर्मियों ने उचित नहीं समझा. परंतु, उनके मौन में भी कई सवाल थे.कहते हैं अधिकारी
बरसात के पहले नाले की सफाई बाहरी मजदूरों से करायी जा रही है. मजदूरों के माध्यम से बगैर सुरक्षा उपकरण के सफाई नहीं होनी चाहिए. उनके संज्ञान में यह बात आयी है. संबंधित कांट्रेक्टर को कड़ी हिदायत दी गयी है. हालांकि, जिले में कार्यरत स्थानीय सफाई कर्मी को सारे उपकरण की सुविधा दी गयी है.
दीनानाथ सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बांकाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है