एक माह के बाद भी मुजफ्फरपुर के लापता कांवरिया का नहीं चल पाया है सुराग
थाना क्षेत्र के कांवरिया पथ जिलेबिया मोड़ से लापता मुजफ्फरपुर के कांवरिया विजय कुमार प्रसाद की एक माह के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है.
बेलहर. थाना क्षेत्र के कांवरिया पथ जिलेबिया मोड़ से लापता मुजफ्फरपुर के कांवरिया विजय कुमार प्रसाद की एक माह के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस व परिजन उसे खोजने के लिए एक माह से कड़ी मशक्कत कर रही है. साथ ही साथ पुलिस टेक्निकल सेल के माध्यम से भी खोजने में जुटी है. लापता कांवरिया के संबंध में उसके भाई शत्रुघन कुमार ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद से पुलिस उसकी खोज में जुटी हुई है. प्राथमिकी के अनुसार लापता कांवरिया ने फोन कर अपने परिजन को कांवरिया पथ पर परेशानी होने की बात कही थी. जिसके बाद उसके परिजन उसे खोजते हुए आये थे, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया था. जिसके बाद उन्होंने थाना में लिखित आवेदन देकर बताया था कि 24 जुलाई को सुल्तानगंज से जल भरकर देवघर के लिए जा रहा था. इसी क्रम में चंदन नगर जिलेबिया मोड़ के पास से ही फोन किया था. इसके बाद से उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा है. हालांकि मौके पर पुलिस 112 की टीम पहुंचकर विजय कुमार प्रसाद को अपने घर मुजफ्फरपुर जाने के लिए अपनी गाड़ी पर बैठ कर साहबगंज बस स्टैंड पर सुल्तानगंज के लिए बस पकड़ा दिया था. लेकिन वह अपना घर नहीं पहुंचा. पुलिस के अनुसार बताया जा रहा है कि उसकी टावर लोकेशन दूसरे दिन कांवरिया पथ जिलेबिया मोड़ एवं सूइया के बीच दिखती थी. लेकिन उसके बाद अब तक उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है. अनुसंधानकर्ता राजेश कुमार ने बताया कि लापता कांवरिया विजय कुमार की खोजबीन के लिए हर एक बिंदु पर जांच किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है