बौंसी. पैक्स चुनाव को लेकर आज से प्रखंड कार्यालय में नामांकन कराने की प्रक्रिया आरंभ कर दी जायेगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एनआर कटवाने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि 14 पैक्स में 9 पैक्स के लिये एक दिसंबर को चुनाव कराया जायेगा, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड निर्वाचन अधिकारी ने बताया की 9 पैक्स के लिये तीन टेबल बनाये जायेंगे हैं. एक-एक टेबल पर तीन पैक्स के मतदान किये जायेंगे. बताया गया कि 9 पैक्स क्षेत्र में कुल 10 हजार 25 मतदाता है. मालूम हो कि आज से प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल करना आरंभ करेंगे. उन्होंने बताया कि पर्चा दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 नवंबर तक है. तीनों टेबल पर एक-एक उपचुनाव पदाधिकारी तैनात रहेंगे. बताया गया कि उपचुनाव पदाधिकारी के रूप में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी श्याम सुंदर कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गणेश प्रसाद साह व जेएसएस हिलारियुस हेंब्रम की मौजूदगी में पैक्स का चुनाव संपन्न कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है