विज्ञापनदाता – अब कानून के विद्यार्थियों को तैयार करेगा अद्वैत मिशन, नये वर्ष से नामांकन होगा आरंभ

अब कानून के विद्यार्थियों को तैयार करेगा अद्वैत मिशन

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 9:18 PM

बौंसी. कानून की पढ़ाई पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अब जिले से बाहर जाकर पढ़ाई करने की आवश्यकता नहीं होगी. नये वर्ष में मंदार विद्यापीठ एजुकेशनल फाऊंडेशन ट्रस्ट द्वारा बीए एलएलबी की 3 वर्षीय और पंचवर्षीय पढ़ाई की व्यवस्था नवनिर्मित अद्वैत मिशन लॉ कॉलेज में आरंभ कर दी जायेगी. जानकारी देते हुए संस्था के चैयरमैन अरविंदाक्षण माडंबत ने बताया कि भागलपुर विश्वविद्यालय से बीए एलएलबी के तीन वर्ष और 5 वर्ष के कोर्स के लिए संबद्धता मिल गयी है. वर्ष 2025 के जुलाई माह से सत्र 2025 से 2028 और 2025 से 2030 के लिए नामांकन आरंभ हो जायेगा. मालूम हो कि संस्था के द्वारा नगर पंचायत के बौंसी भूरना रोड में अत्याधुनिक लॉ कॉलेज का निर्माण कराया गया है. यह कॉलेज भागलपुर यूनिवर्सिटी का पहला प्राइवेट कॉलेज है. तिलकामांझी में भागलपुर यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज के बाद अब अद्वैत मिशन मंदार विद्यापीठ भी कानून की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने का कार्य करेगी. चैयरमैन ने बताया कि अब उनकी संस्था द्वारा भी अच्छे न्यायाधीश और वकील तैयार किये जायेंगे. मालूम हो कि अंग क्षेत्र में मंदार विद्यापीठ का अद्वैत मिशन अपनी अलग पहचान बनाये हुए है. यहां से निकले सैकड़ों छात्र-छात्राएं आज देश के अलग-अलग हिस्सों में डॉक्टर इंजीनियर सहित बड़े ओहदे पर नौकरी करने के साथ-साथ संस्था का नाम रोशन कर रहे हैं. लॉ कॉलेज की संबद्धता मिलने के बाद संस्था के प्रशासनिक अधिकारी अश्विनी झा, बीएड कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर साकिब तौफीक, डाॅ. अरविंद पांडे, प्रिंसिपल मोहन दासन, मुरलीधर झा, शेखर शर्मा, चिंजु मोलकेडी सहित सैकड़ों लोगों ने चैयरमैन को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version