29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कब्रिस्तान के बाद अब 60 वर्ष पुराने सभी मंदिरों की होगी घेराबंदी-सीएम

कब्रिस्तान के बाद अब 60 वर्ष पुराने सभी मंदिरों की होगी घेराबंदी-सीएम

गिरिधारी यादव के पक्ष में मांगा वोट, कहा फिर से जिताईये बांका/अमरपुर. सूबे के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अमरपुर प्रखंड के डुमरामा मैदान में शुक्रवार को एनडीए समर्थित जदयू सांसद प्रत्याशी गिरिधारी यादव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का भी साथ मिल रहा है. केंद्र सरकार बिहार के विकास के लिए कृत संकल्पित है. जल्द ही बिहार और तेजी से आगे बढ़ेगा. सीएम ने 2005 के बाद से अबतक कराये गये एक-एक विकास के कार्यों को गिनाया. वहीं लालू यादव-राबड़ी देवी के 15 साल पति-पत्नी के शासन काल पर भी जमकर तंज कसा. कहा कि यदि ये लोग दोबारा सत्ता में आ गये तो खुद ही कमायेंगे, आपलोग को कुछ नहीं देंगे. मुख्यमंत्री ने बगैर नाम लिये तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला. कहा कि नौकरी हम दिये और नाम कोई और ले रहा है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के लिए उन्होंने काफी काम किया है. उन्होंने कब्रिस्तान की घेराबंदी करायी. अब 60 साल पुराने मंदिर की भी घेराबंदी कराएंगे. कहा कि नवंबर 2005 में जनता ने सरकार में आने का मौका दिया, तब से लगातार काम ही कर रहे हैं. कहा कि उन्होंने चार लाख से अधिक युवाओं को रोजगार दिया है. एक लाख और देने जा रहे हैं. जबकि, तीन लाख नौकरी देने की तैयारी चल रही है. परंतु कुछ लोग इसका अनावश्यक श्रेय ले रहे हैं. कहा कि दो बार डेढ़-डेढ़ महीना के लिए (तेजस्वी यादव व राजद) को रखा, लेकिन गड़बड़ किया तो हटा दिये. हमलोगों का भाजपा से 1995 से ही रिश्ता कायम है, जो आगे भी रहेगा. अब कहीं इधर-उधर नहीं जायेंगे. केंद्र में जब अटल बिहारी की सरकार बनी तो तीन-तीन विभाग का काम पूरा कराया गया. इस दौरान उन्होंने बिहार में कांग्रेस शासन काल पर तंज कसा. सीएम ने भीड़ से मंजूरी लेकर गिरिधारी यादव को विजयी श्री का माला पहनाया. सभी से अंगिका भाषा में कहा कि जिताईयगा ने, सब हाथ उठाबो. आगे कहा कि पूरे बिहार में 40 और देश भर में 400 सीट जीतेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुनः तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. सभा को राज्यसभा सांसद संजय झा, सूबे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, निवर्तमान सांसद गिरिधिारी यादव, पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल, पूर्व विधायक मनीष कुमार, सुल्तानगंज विधायक ललित मंडल, एमएलसी विजय कुमार सिंह, पूर्व जिप अध्यक्ष सुनील सिंह, नपं चेयरमैन रीता साहा, डॉ मृणाल शेखर, सुबोध सिंह कुशवाहा, राघवेंद्र झा, निप्पु पांडेय, रंजीत यादव, गौरी शंकर सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष बेबी यादव, रितेश चौधरी, निखिल बहादुर सिंह, सुमित सिंह पटेल आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अयध्यक्ष विमल सिंह व मंच संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार मिश्रा एवं धन्यवाद ज्ञापन जदयू जिलाध्यच्क्ष अमरेंद्र कुमार सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें