9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेज तीन…अब हाथ में डंडा लिये गांधी चौक पर नजर आयेंगे बापू

अब हाथ में डंडा लिये गांधी चौक पर नजर आयेंगे बापू

गांधी चैक पर बापू की लगेगी खड़ी प्रतिमा, हाथ में रहेगी लाठी राजस्थान से लायी गयी है करीब पांच फीट की प्रतिमा बांका .शहर के बीचोबीच गांधी चैक पर महात्मा गांधी (बापू) की नयी प्रतिमा स्थापित की जायेगी. जबकि, पुरानी प्रतिमा यहां से हटा दी जायेगी. बहुत जल्द बापू की प्रतिमा हाथ में डंडे के साथ नजर आयेगी. जानकारी के मुताबिक, करीब चार- पांच फीट की प्रतिमा यहां स्थापित की जायेगी. गांधी जी की नयी प्रतिमा खड़ी स्थिति में है. साथ ही बापू के हाथ में लाठी भी होगी. जानकारी के मुताबिक, नगर परिषद बांका की ओर से यह प्रतिमा लगायी जायेगी. इस प्रतिमा का निर्माण राजस्थान में हुआ है. यह प्रतिमा राजस्थान से नगर परिषद बांका पहुंच चुकी है. राजस्थान के कुशल कारीगरों ने इसका निर्माण किया है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रा नंदन ने बताया कि जल्द ही डीएम स्तर से तिथि निर्धारित होने के पश्चात् विधिवत प्रतिमा स्थापित कर दी जायेगी. ज्ञात हो कि कुछ वर्षों पूर्व पुरानी प्रतिमा को हटाकर मौजूदा प्रतिमा को यहां स्थापित की गयी थी. लेकिन, मौजूदा प्रतिमा की ऊंचाई छोटी है और प्रतिमा में हाथ भी नहीं है. इस वजह से आये दिन इस पर सवाल भी खड़े होते आए हैं. इतना ही नहीं कई समाजसेवियों व नेताओं ने शासन-प्रशासन से बड़ी प्रतिमा लगाने की गुजारिश की थी. साथ ही डीएम को पत्राचार भी किया था. इसके बाद नयी प्रतिमा लगाने की प्रक्रिया शुरु की गयी. मालूम हो कि बांका की असल पहचान गांधी चौक से ही होती आ रही है. ऐसे में इस चौक से और बापू की प्रतिमा से जिलेवासियों का भावनात्मक लगाव है. कहते हैं सभापति गांधी जी की खड़ी प्रतिमा बांका पहुंच गयी है. जल्द ही तिथि तय होने के उपरांत इसे स्थापित करने की कार्रवाई प्रारंभ की जायेगी. साथ ही बापू के सपनों का शहर भी बनाया जायेगा. शहर को पूरी तरह स्वच्छ बनाने के प्रति नगर परिषद बांका कृत संकल्पित है.

अनिल कुमार सिंह, सभापति, नगर परिषद, बांका.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें