कटोरिया के तीन निजी क्लीनिक को तीन दिन के अंदर बंद करने का निर्देश

सारे उपकरण संक्रमित अवस्था में पाये गये तथा बायोवेस्ट डिस्पोजल की कोई प्रक्रिया नहीं पायी गयी थी

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 7:15 PM

-सीएस के नेतृत्व में कटोरिया के निजी क्लीनिक की हुई थी जांच, पायी गयी थी घोर लापरवाही व अभाव प्रतिनिधि, बांका कटोरिया में संचालित तीन निजी क्लीनिक को तीन दिन के अंदर बंद करने का निर्देश जारी किया गया है. यह अल्टीमेटम सीएस ने दिया है. दरअसल, सीएस डाॅ. अनिता कुमारी के नेतृत्व वाली एक टीम ने बीते दिनों कटोरिया में संचालित निजी क्लीनिक की जांच की थी. टीम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सकलदीप मंडल, पिरामल लीड सहित अन्य शामिल थे. टीम के द्वारा क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट के मानक के अनुरूप कटोरिया स्थित विभिन्न निजी क्लीनिक की जांच की गयी थी. टीम के द्वारा उस दिन कुल चार क्लीनिक का जांच की गयी थी, जिसमें से सिफा क्लीनिक, संदीप सेवा सदन, एस अंसारी निजी क्लीनिक में स्वास्थ्य सुविधा व उपकरण तथा योग्य चिकित्सकों का घोर अभाव पाया गया. सारे उपकरण संक्रमित अवस्था में पाये गये तथा बायोवेस्ट डिस्पोजल की कोई प्रक्रिया नहीं पायी गयी थी. उपयोग किए गए ग्लव्स व रुई सहित अन्य सामग्रियां पायी गयी. शल्य कक्ष, स्टोर रूम यत्र-तत्र अवस्था में थे. एक्ट के मानक मापदंड के अनुरूप मानव संसाधन का घोर अभाव पाया गया. शल्य क्रिया के लिए कोई भी विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध नहीं थे. साथ ही जगदंबा क्लीनिक में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव था, कोई भी मरीज भर्ती नहीं था. संचालक उपस्थित थे. एक्ट के अनुसार कोई भी विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं थे. केवल आयुष चिकित्सक का नाम दर्ज था. सभी बिंदुओं की गहन समीक्षा के बाद सिफा क्लीनिक, संदीप सेवा सदन व एस अंसारी क्लीनिक को तत्काल प्रभाव से तीन दिनों के अंदर बंद करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही जगदंबा क्लीनिक को अपने विधा के अनुरूप केवल ओपीडी कार्य करने की अनुमति दी गयी है. आदेश के बावजूद क्लीनिक अगर संचालित पाये जाते हैं तो कानूनी कार्रवाई के लिए प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version