भारी बारिश से ओढ़नी डायवर्सन क्षतिग्रस्त, मरम्मत कार्य जारी
डकाय नदी की धारा को जेसीबी से काटकर मुख्य नदी ओढ़नी में मिलाया जा रहा है ताकि क्षतिग्रस्त हिस्से में दबाव न पड़े.
-छोटी वाहनों का परिचालन जारी
-एसडीओ व एसडीपीओ ने ओढ़नी व चीर नदी डायवर्सन का निरीक्षण कर सतत माॅनिटरिंग के लिए पुलिस बल की तैनातीबांका: लगातार भारी बारिश की वजह से बांका-अमरपुर मुख्यमार्ग अंतर्गत ओढ़नी नदी पर निर्मित डायवर्सन में क्षति पहुंच गयी है. हालांकि, क्षति एक हिस्से में आयी है, जो अधिक खतरनाक नहीं मानी जा रही है. यह क्षति डकाय नदी के पानी निकासी क्षेत्र में आयी है. उस हिस्से को लाल रिबन से घेर दिया गया है. साथ ही डकाय नदी की धारा को जेसीबी से काटकर मुख्य नदी ओढ़नी में मिलाया जा रहा है ताकि क्षतिग्रस्त हिस्से में दबाव न पड़े. हालांकि, यातायात परिचालन में अधिक कठिनाई नहीं है. छोटी वाहनों का आवागमन जारी है. डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर एसडीओ अविनाश कुमार व एसडीपीओ विपिन बिहार ने भी डायवर्सन का निरीक्षण बुधवार को किया. संबंधित अभियंता के साथ संवेदक से भी बातचीत कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली. एसडीओ के अनुसार अभी तत्काल अधिक खतरा नहीं है. परंतु, अधिक बारिश हुई तो परेशानी बढ़ सकती है. मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. ज्ञात हो कि यह डायवर्सन बीते 24 अगस्त को क्षतिग्रस्त हुआ था. जिसके बाद परिचालन को बंद करना पड़ा था. हालांकि, कुछ दिन के बाद ही रिपेयरिंग कर इसे ठीक कर दिया गया था. पहली बार क्षति ओढ़नी नदी के डिस्चार्ज प्वाइंट पर हुआ था. ज्ञात हो कि जिस जगह पुल का निर्माण हो रहा है, वहां ओढ़नी के अलावा डकाय नदी भी आकर मिलती है. इस बार डकाय में अपेक्षा से अधिक पानी का दवाब है. बहरहाल, यदि बारिश इसी तरह से जारी रहती है तो डायवर्सन को व्यापक खतरा हो सकता है. यहां पुल निर्माण कई माह से जारी है. भारी वाहनों का परिचालन पूर्व से ही बंद है. लेकिन, छोटी वाहनों के साथ बाइक व मोटरसाइकिल सवार बड़ी संख्या में प्रतिदिन पार होते हैं. डायवर्सन में किसी प्रकार की दिक्कत आयी तो एक साथ कई प्रखंड व गांव का संपर्क मुख्यालय से टूट सकता है.
कहते हैं एसडीओ
एसडीओ अविनाश कुमार ने बताया कि लगातार बारिश की वजह से जिलाधिकारी के निर्देश पर ओढ़नी और चीर नदी के डायवर्सन का निरीक्षण किया गया. ओढ़नी डायवर्सन पर कहीं-कहीं दिक्कत आयी है, जिसकी रिपेयरिंग की जा रही है. क्षतिग्रस्त हिस्से को घेर दिया गया है. इसकी सतत माॅनिटरिंग का निर्देश दिया गया है. पुलिस बल की भी तैनाती सुनिश्चित कर दी गयी है. यदि अधिक बारिश से परेशानी बढ़ती है तो इसके लिए भी तत्काल उचित कदम उठाये जायेंगे.अविनाश कुमार, एसडीओ, बांकाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है