जिला स्थापना दिवस पर सभी कार्यालय नीले रंग की रोशनी से होगा जगमग : एडीएम
जिला स्थापना दिवस पर सभी कार्यालय नीले रंग की रोशनी से होगा जगमग : एडीएम
बांका. एडीएम अजित कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक अपर समाहर्ता के कार्यालय वेश्य में आयोजित हुई. इस दौरान मौजूद संबंधित अधिकारियों से तैयारी की जानकारी ली गयी. कहा कि इस बार जिला स्थापना दिवस आरएमके ग्राउंड में आयोजित होगी. कार्यक्रम के अवसर पर जिले में पौधरोपण किया जायेगा. मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रा नंदन को निर्देश दिया गया कि समारोह के पूर्व शहर की साफ-सफाई के साथ समाहरणालय परिसर की भी साफ-सफाई अच्छी तरह से करना सुनिश्चित करेंगे. स्थापना दिवस पर सभी कार्यालयों को नीले रंग की रोशनी से सजाया जायेगा. शहर के गांधी चौक पर नीले रंग की लाइटें लगायी जायेगी. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ रंगोली व विभिन्न खेल आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाया जायेगा. दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना (संबल) अंतर्गत दिव्यांगजनों के बीच ट्राईसाइकिल का वितरण किया जायेगा. खेल प्रतियोगिता के तहत 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, लॉंग जंप, भाला फेंक, हाई जंप, सॉर्ट पूट आदि प्रतियोगिता भी आयोजित होंगी. उन्होंने कार्यक्रम के पहले सभी तैयारी को पूरा करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है