मतदाता दिवस पर अधिकारियों व कर्मियों ने ली शपथ
प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार के नेतृत्व में 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया.
फुल्लीडुमर. प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार के नेतृत्व में 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. इस दौरान प्रखंड व अंचल के सभी अधिकारियों व कर्मियों ने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली. इस मौके पर सीओ मनोज कुमार, प्रधान लिपिक केदार यादव, राकेश कुमार, आरटीपीएस विभाग कुमार, कृषि विभाग के कर्मी गिरीश कुमार, प्रसनजीत राय, समिति सदस्य बबीता देवी, निरंजन यादव, प्रोग्राम पदाधिकारी राजीव कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है